नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया है जिसमें एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि गोविंदपुरी थाना पुलिस को झगड़े के संबंध में सूचना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12:07 पर मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो पड़ोसी आपस में झगड़ा कर रहे हैं जिसमें तीन लोग सुधीर, उसका भाई प्रेम और उसका दोस्त सागर घायल हुए हैं, जिनको एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, वही सुबह करीब 3:00 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि सुधीर की मौत हो गई हैं. जबकि उसका भाई 22 वर्षीय प्रेम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है जो अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. 20 वर्षीय सागर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह, उसकी पत्नी मीणा और उसके तीन बेटे 20 वर्षीय संजय, 18 वर्षीय राहुल, और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले में जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली में दावा कर रहे हैं कि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. हत्या और लूट की हर दिन वारदातें सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में दिन दहाड़े व्यापारी को मारी गोली, मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहा था शख्स