ETV Bharat / state

केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी पर किया बड़ा वार- कहा- यहां राजशाही नहीं प्यार की कद्र होती है - KL Sharma attacked Smriti Irani - KL SHARMA ATTACKED SMRITI IRANI

केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी पर सियासी हमला करते हुए कहा कि अमेठी में राजशाही नहीं, प्यार की कद्र होती है. यहां कोई प्रश्न पूछ लेता है, तो उसकी नौकरी ले लेती हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (फोटो क्रेडिट: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 9:30 PM IST

अमेठी: यूपी के अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि अमेठी में राज शाही नहीं प्यार की कद्र होती है. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा कि यहां कोई प्रश्न पूछ लेता है तो उसकी नौकरी ले लेती हैं. यह कौन सी परंपरा है.

कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (वीडियो क्रेडिट: Etv Bharat)

यहां की जनता अपने अपमान का बदला जरूर लेगी
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने रविवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अमेठी का अपमान करने पर भले ही यहां की जनता ने घूंट पी लिया, लेकिन वह समय पर जवाब देना जरूर जानती है और स्मृति ईरानी से अपने अपमान का बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि वे लोग कहते है कि ये नहीं किया वो नहीं किया. सवाल यह नहीं है कि किसने क्या किया. सवाल यह है कि जिसने सवाल पूछ लिया उसकी नौकरी ले ली.

1983 से मैं यहीं का होकर रह गया

केएल शर्मा ने कहा कि मैं हर समय गांधी परिवार की मंशा के अनुसार आप लोगों के साथ परछाई की तरह रहा. आप सबके आदेश निर्देश सुझाव व मार्गदर्शन में भी अमेठी के सम्मान, विकास और भाईचारे को कायम रखा. अमेठी को विश्व के पटल पर पहचान दिलाने वाले अपने नेता भारत रत्न राजीव गांधी जी 1983 में हमें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से मैं यहीं का होकर रह गया.

यह भाजपा का डर है

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी को मैदान से भागने का जो अनर्गल राग अलाप रही है. यह भाजपा का डर है. राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं, जो डटकर विरोधी खेमे के हर एक झूठ का सच्चाई से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी कल करेंगे नामांकन! गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने नामांकन पत्र खरीद चर्चाओं को दिया बल

ये भी पढ़ें: अमेठी में गांधी परिवार के चाणक्य की अग्निपरीक्षा, स्मृति के आगे कितनी कारगर साबित होगी केएल शर्मा की रणनीति - Amethi Lok Sabha Seat





अमेठी: यूपी के अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि अमेठी में राज शाही नहीं प्यार की कद्र होती है. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा कि यहां कोई प्रश्न पूछ लेता है तो उसकी नौकरी ले लेती हैं. यह कौन सी परंपरा है.

कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (वीडियो क्रेडिट: Etv Bharat)

यहां की जनता अपने अपमान का बदला जरूर लेगी
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने रविवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अमेठी का अपमान करने पर भले ही यहां की जनता ने घूंट पी लिया, लेकिन वह समय पर जवाब देना जरूर जानती है और स्मृति ईरानी से अपने अपमान का बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि वे लोग कहते है कि ये नहीं किया वो नहीं किया. सवाल यह नहीं है कि किसने क्या किया. सवाल यह है कि जिसने सवाल पूछ लिया उसकी नौकरी ले ली.

1983 से मैं यहीं का होकर रह गया

केएल शर्मा ने कहा कि मैं हर समय गांधी परिवार की मंशा के अनुसार आप लोगों के साथ परछाई की तरह रहा. आप सबके आदेश निर्देश सुझाव व मार्गदर्शन में भी अमेठी के सम्मान, विकास और भाईचारे को कायम रखा. अमेठी को विश्व के पटल पर पहचान दिलाने वाले अपने नेता भारत रत्न राजीव गांधी जी 1983 में हमें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से मैं यहीं का होकर रह गया.

यह भाजपा का डर है

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी को मैदान से भागने का जो अनर्गल राग अलाप रही है. यह भाजपा का डर है. राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं, जो डटकर विरोधी खेमे के हर एक झूठ का सच्चाई से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी कल करेंगे नामांकन! गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने नामांकन पत्र खरीद चर्चाओं को दिया बल

ये भी पढ़ें: अमेठी में गांधी परिवार के चाणक्य की अग्निपरीक्षा, स्मृति के आगे कितनी कारगर साबित होगी केएल शर्मा की रणनीति - Amethi Lok Sabha Seat





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.