ETV Bharat / state

किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज कराई FIR, AIMIM के समर्थन को लेकर वायरल हुई थी फर्जी प्रेस विज्ञप्ति - Kishanganj Lok Sabha Seat

Lok Sabha Election 2024: किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद ने फर्जी प्रेस रिलीज मामले में केस दर्ज कराया है. गुरुवार की देर शाम थाने पहुंचकर सदर थाने में आवेदन दिया. जानें पूरा मामला.

कांग्रेस प्रत्याशी मो. जावेद आजाद ने दर्ज करायी प्राथमिकी
कांग्रेस प्रत्याशी मो. जावेद आजाद ने दर्ज करायी प्राथमिकी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 10:51 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद

किशनगंजः बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद के नाम एक फेक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में सांसद ने गुरुवार की देर रात सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. सांसद ने बिती रात गुरुवार 25 अप्रैल को बिहार राज्य कांग्रेस कमेटी के नाम से एक फेक प्रेस रिलीज जारी कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरलः फेक लेटर बुधवार की रात के 12 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. एआईएमआईएम के दर्जनों समर्थक अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया है. सांसद जावेद आजाद ने इसको लेकर विरोधियों पर निशाना साधा.

"विरोधियों ने बहुत नीच और गंदा हरकत किया है. हमने थाना में शिकायत की है. पुलिस पर उम्मीद है. पुलिस अपना काम करेगी और मुझे बदनाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी." -मो जावेद आजाद, कांग्रेस उम्मीदवार, किशनगंज

वायरल प्रेस रिलीज में लिखा है "मैं किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आपको बताना चाहता हूं कि किशनगंज में मुस्लिम वोट आपस में तक़सीम हो रहा है. इसका सीधा फायदा बीजेपी को जाएगा. इसलिए कांग्रेस और राजद ने इस बार AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला किया है. मैं एक बार फिर आप सब से अपील करता हूं कि किशनगंज में बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर अख्तरुल ईमान को कामयाब करें."

"कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद के द्वारा सोशल मीडिया में उनके नाम से फेक न्यूज सर्कुलेट मामले में आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है." -संदीप कुमार, सदर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः

किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबलाः किशनगंज लोकसभा में एनडीए से जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम, महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार मो जावेद आजाद और AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः 'जुम्मे की नमाज पढ़कर जाएं, 26 अप्रैल को शैतानी ताकतों को हराएं', किशनगंज में PM मोदी पर जमकर बरसे ओवैसी - Owaisi Attacks On PM Modi

कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद

किशनगंजः बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद आजाद के नाम एक फेक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में सांसद ने गुरुवार की देर रात सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है. सांसद ने बिती रात गुरुवार 25 अप्रैल को बिहार राज्य कांग्रेस कमेटी के नाम से एक फेक प्रेस रिलीज जारी कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरलः फेक लेटर बुधवार की रात के 12 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. एआईएमआईएम के दर्जनों समर्थक अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया है. सांसद जावेद आजाद ने इसको लेकर विरोधियों पर निशाना साधा.

"विरोधियों ने बहुत नीच और गंदा हरकत किया है. हमने थाना में शिकायत की है. पुलिस पर उम्मीद है. पुलिस अपना काम करेगी और मुझे बदनाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी." -मो जावेद आजाद, कांग्रेस उम्मीदवार, किशनगंज

वायरल प्रेस रिलीज में लिखा है "मैं किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आपको बताना चाहता हूं कि किशनगंज में मुस्लिम वोट आपस में तक़सीम हो रहा है. इसका सीधा फायदा बीजेपी को जाएगा. इसलिए कांग्रेस और राजद ने इस बार AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला किया है. मैं एक बार फिर आप सब से अपील करता हूं कि किशनगंज में बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर अख्तरुल ईमान को कामयाब करें."

"कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद के द्वारा सोशल मीडिया में उनके नाम से फेक न्यूज सर्कुलेट मामले में आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है." -संदीप कुमार, सदर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः

किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबलाः किशनगंज लोकसभा में एनडीए से जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम, महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार मो जावेद आजाद और AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः 'जुम्मे की नमाज पढ़कर जाएं, 26 अप्रैल को शैतानी ताकतों को हराएं', किशनगंज में PM मोदी पर जमकर बरसे ओवैसी - Owaisi Attacks On PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.