चरखी दादरी: फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेताओं ने अपनी मांगों पर समाधान होने तक आर पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है. किसानों की दशा-दिशा तय करने के लिए हरियाणा की खाप पंचायतों ने संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने की बात कही है.
खापों की किसान संगठनों से अपील: चरखी दादरी में दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152 डी के समीप किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में कई खाप प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कई स्थानों पर हुई सर्वखापों के निर्णय के संबंध में मंथन किया. किसानों के धरने पर हरियाणा में कई स्थानों पर खापों के निर्णयों की जानकारी देते हुए एसकेएम समेत देशभर के किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की बात कही गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि 16 मार्च तक सभी किसान संगठन एक हो जाएं.
खापों ने किसानों को एकजुट होने की दी नसीहत: यदि किसान संगठनों द्वारा एकजुट होने का निर्णय नहीं लिया गया तो खाप पंचायतें किसानों के धरने को बंद कर देंगे. इस दौरान कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने किसानों के धरने को समर्थन दिया. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा में कई स्थानों पर हुई खाप पंचायतों ने किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू की है. किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने के लिए किसान संगठन एकजुट नहीं हुए तो 16 मार्च के बाद सर्वखाप महापंचायत धरने को खत्म करने का निर्णय भी ले सकती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र दौरे पर सीएम नायब सिंह सैनी, संत गुरु रविदास स्मारक भूमि पूजन में होंगे शामिल, शाम में फिर जाएंगे दिल्ली