ETV Bharat / state

किसान आयोग अध्यक्ष बोले- प्रदेश में फसल खराबे के सर्वे के आदेश जारी, शीघ्र शुरू होगी गिरदावरी - Survey of Crop Damage in Rajasthan

राजस्थान में अतिवृष्टि के कारण हुए फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश जारी हो गए हैं. यह जानकारी किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में गिरदावरी शुरू नहीं हुई, वहां के जिला कलेक्टर से बात करके इसे शीघ्र शुरू करवाएंगे.

Survey of Crop Damage in Rajasthan
भीलवाड़ा पहुंचने किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 5:55 PM IST

सीआर चौधरी, अध्यक्ष, राज्य किसान आयोग (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: किसान आयोग के अध्यक्ष सीआरचौधरी ने मंगलवार को कहा कि इस बार फसलों में बरसात से काफी खराब हुआ है. फसल खराबे के सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं. जिलों में जल्द गिरदावरी शुरू हो जाएगी. वे जयपुर से डूंगरपुर जाते समय कुछ देर के लिए भीलवाड़ा रुके थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे.

आयोग अध्यक्ष चौधरी ने किसानों को आ रही समस्याओं के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसानों के साथ है. पहले कुछ जगहों पर बारिश कम हुई थी, जिस कारण बीज बोने के बाद वे खराब हो गए. हमने वहां पर गिरदावरी करवाई थी, लेकिन प्रदेश में कुछ जगह अतिवृष्टि हो रही है. इससे फसल गल गई है और खराब हो गई.

पढ़ें: सचिन पायलट ने टोंक में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर देखे जलभराव के हालात, कहा-सरकार जल्द करवाए गिरदावरी

अब 1 सितबंर से गिरदावरी का ऑर्डर कर दिया गया है. जिस जिले में गिरदावरी की शुरुआत नहीं हुई हो, वहां के जिला कलेक्टर से बात करके जल्द से जल्द गिरदावरी का काम पूरा करवाएंगे. इसके साथ ही अर्ली क्रॉप कटिंग को लेकर भी हम जल्द से जल्द सर्वे करवाएंगे.

सवा करोड़ का लक्ष्य: सदस्यता अभियान को लेकर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में इस बार सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 10 लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं. इसके साथ ही 11 सितबंर से भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नए सदस्य बनाएंगे. इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कार्यकर्ताओं ने चौधरी का भव्य स्वागत किया.

सीआर चौधरी, अध्यक्ष, राज्य किसान आयोग (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: किसान आयोग के अध्यक्ष सीआरचौधरी ने मंगलवार को कहा कि इस बार फसलों में बरसात से काफी खराब हुआ है. फसल खराबे के सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं. जिलों में जल्द गिरदावरी शुरू हो जाएगी. वे जयपुर से डूंगरपुर जाते समय कुछ देर के लिए भीलवाड़ा रुके थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे.

आयोग अध्यक्ष चौधरी ने किसानों को आ रही समस्याओं के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसानों के साथ है. पहले कुछ जगहों पर बारिश कम हुई थी, जिस कारण बीज बोने के बाद वे खराब हो गए. हमने वहां पर गिरदावरी करवाई थी, लेकिन प्रदेश में कुछ जगह अतिवृष्टि हो रही है. इससे फसल गल गई है और खराब हो गई.

पढ़ें: सचिन पायलट ने टोंक में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर देखे जलभराव के हालात, कहा-सरकार जल्द करवाए गिरदावरी

अब 1 सितबंर से गिरदावरी का ऑर्डर कर दिया गया है. जिस जिले में गिरदावरी की शुरुआत नहीं हुई हो, वहां के जिला कलेक्टर से बात करके जल्द से जल्द गिरदावरी का काम पूरा करवाएंगे. इसके साथ ही अर्ली क्रॉप कटिंग को लेकर भी हम जल्द से जल्द सर्वे करवाएंगे.

सवा करोड़ का लक्ष्य: सदस्यता अभियान को लेकर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में इस बार सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 10 लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं. इसके साथ ही 11 सितबंर से भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नए सदस्य बनाएंगे. इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कार्यकर्ताओं ने चौधरी का भव्य स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.