जयपुर : डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आखिरकार अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. वे आज सचिवालय में हुई भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक हो रही है. इस मीटिंग में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल हुए हैं.
बता दें कि कृषि मंत्री के पद से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पिछले दिनों इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उसके बाद उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों से भी यह स्वीकार किया कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब अचानक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि, इस दौरान किरोड़ीलाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
इसे भी पढ़ें - दो बार स्थगित होने के बाद आज दोपहर 3 बजे होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर - CM Bhajanlal Cabinet Meeting
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, किरोड़ीलाल मीणा मंत्री की हैसियत से कर रहे काम : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दो दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं. वे मंत्री की हैसियत से विभाग का काम कर रहे हैं. फाइल भी निकाल रहे हैं. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपना इस्तीफा वापस लेंगे. अब आज अचानक किरोड़ीलाल मीणा ने कैबिनेट की बैठक में पहुंचकर सबको चौंका दिया.