रायपुर/ एमसीबी : छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था और लॉ इन आर्डर को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने पार्टी का पक्ष रखा. किरण सिंह देव ने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो समय-समय पर कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर भ्रम का वातावरण फैलाने की कोशिश करती है. पिछले 5 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही. छत्तीसगढ़वासियों ने देखा है कि कांग्रेस ने प्रदेश को किस तरह से अपराध का गढ़ बना दिया था. कांग्रेस के कार्यकाल में तमाम तरह की हत्याएं अनाचार, दुराचार, मर्डर जैसी घटनाएं होती थी. सीमाओं को लांघने का परिणाम ये रहा कि जनता ने उसे विपक्ष का रास्ता दिखा दिया.
कांग्रेस जो वादे करती है वो पूरा नहीं करती : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि "देश के जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है या फिर मिली जुली सरकार है. वहां पर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा नकारात्मकता फैलाने का काम किया गया. चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे किए थे उन वादों को ना ही पूरा किया और उन वादों से दूरियां बना ली. जिसका परिणाम हमें देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये कहना है कि कांग्रेस ऐसी घोषणाएं ना करें जिसको वह पूरा नहीं कर सकती. किरण सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में हुई कुछ बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो कांग्रेस उस पर सवाल खड़े करती है. अभी तक जो भी बड़ी और महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं. उन घटनाओं में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल पाए गए हैं.
आखिर ऐसा क्यों होता है कि जब भी कोई घटना होती है उसमें कांग्रेस के पदाधिकारी या कार्यकर्ता की संलिप्तता पाई जाती है.बलौदाबाजार की घटना में विधायक सहित कई कांग्रेसी जेल के अंदर हैं. अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. सूरजपुर की घटना में भी एनएसयूआई का जिला महासचिव आरोपी है. ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस क्यों मौन नजर आ रही है- किरण सिंहदेव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
दामाखेड़ा की घटना में भी कांग्रेस पदाधिकारी शामिल : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि दामाखेड़ा आस्था का केंद्र है. उसकी छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहचान है. दामाखेड़ा में घटना जो हुई है उसमें भी कांग्रेस के पूरन देवांगन का नाम सामने आया है. ऐसे में प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है. सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो सेशन होता है. फिर इस बात को हम ऐसा मानकर चलते हैं कि राजनीति हो रही है. ऐसे में आखिर राजनीति कौन कर रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति का टापू है. छत्तीसगढ़ की पानी की तुलना छत्तीसगढ़ के लोगों से करते हुए कहा कि पानी की तरह यहां के लोगों का स्वभाव भी मीठा है.
कमल भान का कांग्रेस पर अटैक: मनेंद्रगढ़ पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद कमल भान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अशांति और अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है. कांग्रेस जानबूझकर छत्तीसगढ़ को अस्थिर करने के लिए अपराधों का सहारा ले रही है, ताकि प्रदेश सरकार को अस्थिर किया जा सके. यह कांग्रेस की "राष्ट्रव्यापी साजिश" है कि पूरे देश में भय और आतंक का माहौल बनाना है. देश में जहां भी अपराध या तनाव जैसी घटनाएं हो रही हैं, उनमें कांग्रेस का हाथ है. कांग्रेस के नेता अपराध को खुद अंजाम देते हैं और फिर उस पर राजनीति करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं.
दामाखेड़ा में कबीरपंथ के आस्था केंद्र पर हुए हमले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं, जिसका खुलासा कबीरपंथ के आचार्य प्रकाशमुनि साहब ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है. बलौदाबाजार में कथित रूप से कांग्रेस के नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आग लगाई. इस मामले में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता जेल में बंद हैं और अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया है. जो उनके खिलाफ ठोस साक्ष्यों की मौजूदगी की ओर इशारा करता है. सूरजपुर की घटना में एनएसयूआई के जिला महासचिव का हाथ था: कमल भान, बीजेपी के पूर्व सांसद
रायपुर और मनेंद्रगढ़ में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ को अस्थिर करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया है. इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप साय सरकार पर लगाया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.