चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी की उम्मीदवार किरण चौधरी को निर्विरोध राज्यसभा का सांसद चुन लिया गया है. मंगलवार को किरण चौधरी को रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद का प्रमाण पत्र दे दिया. इस दौरान हरियाणा सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनी किरण चौधरी : आपको बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते हरियाणा में राज्यसभा सीट खाली हुई है और फिर इस पर चुनाव हुआ. बीजेपी ने 20 अगस्त को उम्मीदवार के तौर पर किरण चौधरी के नाम का ऐलान किया था और 21 अगस्त को हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में किरण चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया था. हरियाणा में आंकड़ा ना होने का हवाला देकर कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दलों ने राज्यसभा चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था जिसके चलते ये साफ हो गया था कि किरण चौधरी राज्यसभा निर्विरोध जाने वाली हैं. नामांकन के आखिरी दिन से रिजल्ट तय था, आज बस औपचारिक ऐलान करते हुए किरण चौधरी के राज्यसभा जाने की पुष्टि कर दी गई.
हरियाणा की वरिष्ठ नेत्री @officekiran जी को निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 27, 2024
हरियाणा के हितों की मजबूत आवाज़ बनकर आप देश की संसद के उच्च सदन में उभरेंगीं और आपके दशकों के राजनीतिक अनुभवों का देश-प्रदेश को लाभ मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास… pic.twitter.com/5kQoZOkpp0
20 साल पहले राज्यसभा जाने से चूकी थी : किरण चौधरी के राज्यसभा जाने में दिलचस्प तथ्य ये है कि आज से 20 साल पहले किरण चौधरी राज्यसभा जाने से चूक गई थी. लेकिन अब किरण चौधरी की राज्यसभा जाने की इच्छा पूरी हो गई है. साल 2004 में ओमप्रकाश चौटाला की हरियाणा में सरकार थी. किरण चौधरी को तब कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट बनाया था. मतदान से 3 दिन पहले विधानसभा स्पीकर ने किरण चौधरी का सपोर्ट कर रहे 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. किरण चौधरी ने तब फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन अयोग्य घोषित विधायकों को राज्यसभा के लिए वोटिंग का अधिकार नहीं मिला था और किरण चौधरी का राज्यसभा जाना अरमान बनकर रह गया था.
नाराज़ होकर कांग्रेस से दिया था इस्तीफा : किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी को लोकसभा के लिए टिकट ना देने से नाराज़ होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी जॉइन कर ली थी. तभी कहा जा रहा था कि बीजेपी उनको राज्यसभा भेजने वाली है. अब ये बात भी कही जा रही है कि बीजेपी उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़वाने के लिए टिकट देने वाली है. हालांकि अब तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का दौर काफी ज्यादा तेज़ है.
मुझे जन सेवा का जो अवसर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री @mlkhattar जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanLal_Badoli जी व समस्त भाजपा पार्टी का… pic.twitter.com/TCYXCEEyLt
— Kiran Choudhry (@officekiran) August 27, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए JJP, ASP में गठबंधन, जजपा 70, आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए सियासी मायने
ये भी पढ़ें : मां टीचर, पापा इंजीनियर, बेटे ने नीट पीजी 2024 में गाड़ दिया झंडा, जानिए चंडीगढ़ के वैभव गर्ग के बारे में सबकुछ