ETV Bharat / state

भिवानी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भूला प्रशासन! किरण चौधरी ने प्रतिमा की साफ-सफाई कर दी श्रद्धांजलि - भिवानी नेकीराम लाइब्रेरी

Kiran Chaudhary tribute to Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भिवानी प्रशासन शायद उन्हें श्रद्धांजलि देना भूल गया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने नेकीराम लाइब्रेरी स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा के आस-पास झाड़ू लेकर सफाई की और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 7:43 PM IST

भिवानी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भूला प्रशासन!

भिवानी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भिवानी प्रशासन भूल गया. जिले में स्थापित एक मात्र प्रतिमा पर ना तो प्रशासन की तरफ से साफ सफाई की गई, ना ही उन्हें कोई श्रद्धांजलि देने पहुंचा. महात्मा गांधी की प्रतिमा भिवानी की नेकीराम लाइब्रेरी में साल 1955 से स्थापित है. समय-समय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर विभिन्न राष्ट्रीय उत्सवों पर उन्हें याद करते हैं, लेकिन उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर प्रशासन शायद उन्हें भूल गया.

मंगलवार को भिवानी शहर में स्थापित उनकी एकमात्र प्रतिमा की साफ-सफाई और पुष्पांजलि अर्पण को लेकर जिला प्रशासन और सत्तारूढ़ दल के नेता अबकी बार नहीं पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने नेकीराम लाइब्रेरी स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा के आस-पास झाड़ू लेकर सफाई की और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में किरण चौधरी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गंदगी की सफाई करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किरण चौधरी हाथ में झाड़ू लेकर प्रतिमा के चारों तरफ सफाई करती हैं. इसके बाद वो पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देती हैं. बताया जाता है कि भिवानी शहर में महात्मा गांधी अपने जीवन काल में तीन बार आए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के अधिवेशन और सेमिनार में हिस्सा लिया था. उनकी मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने 1955 में उनकी प्रतिमा का अनावरण भिवानी की नेकीराम लाइब्रेरी में किया था. एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को अपनाए हुए है, वहीं महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्वच्छता को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर भूलती नजर आई.

ये भी पढ़ें- WATCH: 'मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है', रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज डेट आउट

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी 76वीं डेथ एनिवर्सरी, हर किसी को जरूर देखनी चाहिए बापू पर बनी यें फिल्में

भिवानी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भूला प्रशासन!

भिवानी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भिवानी प्रशासन भूल गया. जिले में स्थापित एक मात्र प्रतिमा पर ना तो प्रशासन की तरफ से साफ सफाई की गई, ना ही उन्हें कोई श्रद्धांजलि देने पहुंचा. महात्मा गांधी की प्रतिमा भिवानी की नेकीराम लाइब्रेरी में साल 1955 से स्थापित है. समय-समय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर विभिन्न राष्ट्रीय उत्सवों पर उन्हें याद करते हैं, लेकिन उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर प्रशासन शायद उन्हें भूल गया.

मंगलवार को भिवानी शहर में स्थापित उनकी एकमात्र प्रतिमा की साफ-सफाई और पुष्पांजलि अर्पण को लेकर जिला प्रशासन और सत्तारूढ़ दल के नेता अबकी बार नहीं पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने नेकीराम लाइब्रेरी स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा के आस-पास झाड़ू लेकर सफाई की और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में किरण चौधरी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गंदगी की सफाई करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किरण चौधरी हाथ में झाड़ू लेकर प्रतिमा के चारों तरफ सफाई करती हैं. इसके बाद वो पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देती हैं. बताया जाता है कि भिवानी शहर में महात्मा गांधी अपने जीवन काल में तीन बार आए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के अधिवेशन और सेमिनार में हिस्सा लिया था. उनकी मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने 1955 में उनकी प्रतिमा का अनावरण भिवानी की नेकीराम लाइब्रेरी में किया था. एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को अपनाए हुए है, वहीं महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्वच्छता को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर भूलती नजर आई.

ये भी पढ़ें- WATCH: 'मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है', रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज डेट आउट

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी 76वीं डेथ एनिवर्सरी, हर किसी को जरूर देखनी चाहिए बापू पर बनी यें फिल्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.