ETV Bharat / state

किरण बेदी ने कहा- बिहार ही देश को बदलेगा, महाबोधि मंदिर में दर्शन कर हुईं भावुक - Kiran Bedi In Gaya - KIRAN BEDI IN GAYA

Kiran Bedi : कई महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत किरण बेदी ने कहा है कि बिहार ही देश बदलेगा. गुरुवार को वह महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन किये. पढ़ें पूरी खबर.

Kiran Bedi
Kiran Bedi (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 10:53 PM IST

गया : बिहार के बोधगया में देश की पहली महिला आईपीएस रहीं किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन किया. जब वह निकली तो कहा कि बिपार्ड में ऑफिसरों से बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था. इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आई. किरण बेदी काफी भावुक हो रही थीं और कहा कि संयोग ने उन्हें बुलाया, जिसके कारण भगवान बुद्ध के दर्शन हुए.

''बिपार्ड में ऑफिसर ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये ऑफिसर नया बिहार बनाएंगे. बिहार का भविष्य निश्चित तौर पर बदलेगा. वैसे भी बिहार हमेशा से ज्ञान की धरती रही है.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस

'बिहार देश को बदलेगा' : बोधगया महाबोधि मंदिर में दर्शन के बाद किरण बेदी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ऐसी धरती है, जो हमें काफी कुछ देती है. हम कहना चाहते हैं कि बिहार ही देश को बदलेगा. किरण बेदी ने बिहार के बारे में कई तरह से प्रशंसा की.

महाबोधि मंदिर में किरण बेदी.
महाबोधि मंदिर में किरण बेदी. (ETV Bharat)

किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना : देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. भगवान बुद्ध के दर्शन करने के बाद किरण बेदी काफी प्रसन्न दिखीं. उनका कहना था, कि वह संयोग से बोधगया को आईं और इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए.

''मुझे बिपार्ड में आफिसरों से बात करने के लिए बुलाया गया था. बिपार्ड के आमंत्रण पर बुधवार को बोधगया पहुंची थी. इस क्रम में पता चला कि गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा है, तो महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. संयोग से बोधगया पहुंची और भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में बुद्ध के दर्शन किए.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस

ये भी पढ़ें :-

चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना - Mohan Yadav Bihar Visit

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

गया : बिहार के बोधगया में देश की पहली महिला आईपीएस रहीं किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन किया. जब वह निकली तो कहा कि बिपार्ड में ऑफिसरों से बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था. इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आई. किरण बेदी काफी भावुक हो रही थीं और कहा कि संयोग ने उन्हें बुलाया, जिसके कारण भगवान बुद्ध के दर्शन हुए.

''बिपार्ड में ऑफिसर ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये ऑफिसर नया बिहार बनाएंगे. बिहार का भविष्य निश्चित तौर पर बदलेगा. वैसे भी बिहार हमेशा से ज्ञान की धरती रही है.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस

'बिहार देश को बदलेगा' : बोधगया महाबोधि मंदिर में दर्शन के बाद किरण बेदी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ऐसी धरती है, जो हमें काफी कुछ देती है. हम कहना चाहते हैं कि बिहार ही देश को बदलेगा. किरण बेदी ने बिहार के बारे में कई तरह से प्रशंसा की.

महाबोधि मंदिर में किरण बेदी.
महाबोधि मंदिर में किरण बेदी. (ETV Bharat)

किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना : देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. भगवान बुद्ध के दर्शन करने के बाद किरण बेदी काफी प्रसन्न दिखीं. उनका कहना था, कि वह संयोग से बोधगया को आईं और इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए.

''मुझे बिपार्ड में आफिसरों से बात करने के लिए बुलाया गया था. बिपार्ड के आमंत्रण पर बुधवार को बोधगया पहुंची थी. इस क्रम में पता चला कि गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा है, तो महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. संयोग से बोधगया पहुंची और भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में बुद्ध के दर्शन किए.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस

ये भी पढ़ें :-

चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना - Mohan Yadav Bihar Visit

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.