गया : बिहार के बोधगया में देश की पहली महिला आईपीएस रहीं किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन किया. जब वह निकली तो कहा कि बिपार्ड में ऑफिसरों से बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था. इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आई. किरण बेदी काफी भावुक हो रही थीं और कहा कि संयोग ने उन्हें बुलाया, जिसके कारण भगवान बुद्ध के दर्शन हुए.
''बिपार्ड में ऑफिसर ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये ऑफिसर नया बिहार बनाएंगे. बिहार का भविष्य निश्चित तौर पर बदलेगा. वैसे भी बिहार हमेशा से ज्ञान की धरती रही है.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस
'बिहार देश को बदलेगा' : बोधगया महाबोधि मंदिर में दर्शन के बाद किरण बेदी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ऐसी धरती है, जो हमें काफी कुछ देती है. हम कहना चाहते हैं कि बिहार ही देश को बदलेगा. किरण बेदी ने बिहार के बारे में कई तरह से प्रशंसा की.
किरण बेदी ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना : देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. भगवान बुद्ध के दर्शन करने के बाद किरण बेदी काफी प्रसन्न दिखीं. उनका कहना था, कि वह संयोग से बोधगया को आईं और इस बीच पता चला कि बुद्ध पूर्णिमा है, तो विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए.
''मुझे बिपार्ड में आफिसरों से बात करने के लिए बुलाया गया था. बिपार्ड के आमंत्रण पर बुधवार को बोधगया पहुंची थी. इस क्रम में पता चला कि गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा है, तो महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. संयोग से बोधगया पहुंची और भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में बुद्ध के दर्शन किए.''- किरण बेदी, देश की पहली महिला आईपीएस
ये भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान