नई दिल्ली: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूं तो पूरा देश खुशियां मना रहा है लेकिन एक समाज ऐसा है जो बेहद उत्साहित दिखा. मान्यता है कि किन्नरों को प्रभु श्रीराम का साक्षात आशीर्वाद प्राप्त है. प्रभु श्रीराम जब वनवास पूरा कर वापस अयोध्या पहुंचे तो उन्हें किन्नर उसी जगह मिले जहां वह जाते वक्त उन्हें छोड़ कर गए थे. श्रीराम ने जब उनसे पूछा कि आप लोग मेरे वनवास जाने के बाद भी यहीं खड़े रहे तो किन्नरों ने कहा प्रभु आप ने नर-नारियों को जाने का आदेश दिया था . हमारे लिए आपने कुछ नहीं कहा, इसलिए हम 14 साल से आपके आदेश के इंतजार में यहीं खड़े होकर आपकी बाट जोहते रहे.
प्रभु श्रीराम ने इनके धैर्य और भक्ति को देखकर इन्हें कलियुग में घर-घर पूजे जाने का आशीर्वाद दिया था. इस वजह से किन्नरों के लिए प्रभुराम का अलग ही स्थान और प्रेम है. इसलिए अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इनकी खुशियां देखने लायक थीं.किन्नर समाज ने इस मौके पर जमकर खुशियां मनाई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के मंदिर में जमकर नृत्य किया.
ये भी पढ़ें : रामलला के आगमन पर CM केजरीवाल ने लोगों को दी शुभकामनाएं, साझा की तस्वीर
राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनायीं गई. जगह-जगह भव्य यात्राएं और भंडारों का आयोजन किया गया.लोगों ने जमकर खुशियां मनायीं. इस मौके पर किन्नर समाज ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमकर नृत्य किया. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार मंदिर में किन्नर समाज ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए जमकर नृत्य किया.
भगवान राम का आशीर्वाद जिसमें उन्होंने कहा था कि आपने 14 साल तक मेरी पूजा अर्चना की है इसलिए कलियुग में तुम्हारा राज्य होगा और तुम घर-घर पूजे जाओगे.किन्नर समाज प्नभु राम को ही अपनी खुशियों का आधार मानता है इसलिए 22 जनवरी के आयोजन को लेकर किन्ररों ने जमकर खुशियां मनाई और जय श्री राम के नारे लगाएं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के बिड़ला मंदिर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, यहीं से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण