प्रयागराज: गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ मेले में साधु संतों द्वारा गांजा का बंपर इस्तेमाल किये जाने को लेकर दिए गये विवादित बयान का किन्नर अखाड़े ने भी विरोध किया है. अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी संतुष्ट नहीं है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाकुंभ में गांजे के इस्तेमाल को लेकर दिए गए बयान को संतो को अपमानित करने वाला बताया है.
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने नाराजगी जताते हुए कहा, कि इस तरह का बयान सनातन धर्म और साधु संतों का अपमान करने वाला है. अफजाल अंसारी का बयान समाज के ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाला है. इस तरह का बयान देकर अफजाल अंसारी ने ओछी राजनीति की है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले भी अफजाल अंसारी के खिलाफ बहुत कुछ बोल सकते हैं. लेकिन, सनातनी संयमित होते हैं और इस तरह की ओछी हरकत नहीं कर सकते हैं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अफजाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और अब अदालत व कानून अपना काम करेंगे.
अखिलेश यादव से कार्रवाई करने की मांग: सपा सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा गांजा को लेकर जिस तरह से सनातन धर्म और साधु संतों का अपमान करने वाले बयान दिया गया है उसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी अफजाल अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, कि अफजाल अंसारी ही नहीं ऐसे जो भी नेता हैं, वो चाहे किसी भी पार्टी के क्यों न हों सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करें तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.