ETV Bharat / state

झगड़ा सुलझाने गए भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या, एक मजदूर के गुट ने दिया घटना को अंजाम - Brick kiln owner shot

मजदूरों के झगड़े में भट्ठा मालिक की हत्या से इलाके में मची सनसनी

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 5:16 PM IST

भट्ठा मालिक की हत्या से सनसनी

बरेली: यूपी के बरेली के फरीदपुर इलाके में मजदूरों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करना भट्ठा मालिक को महंगा पड़ गया. गुस्साए मजदूर ने भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. घटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर ईंट भट्ठे की है. पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गए हैं.

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढकनी गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद मजहर खान का पदारथपुर गांव में ईंट भट्ठा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे मोहम्मद मजहर खान ने दोनों मजदूरों में बीच बचाब कर दिया. जिसके बाद एक मजदूर ने अपने भाई को फोन कर भट्ठे पर बुला लिया. आरोप है कि मजदूर का भाई दस पंद्रह लोगों के साथ भट्ठे पर पहुंचा. जहां उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भट्ठा मालिक पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. गोली सीधे उनके सीने में जा लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. और हत्यारा मौके से फरार हो गया.

मोहम्मद मजहर खान की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फरीदपुर थाने की पुलिस और सीओ गौरव घटना स्थल पहुंच कर जांच की.

सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि भट्ठे पर दो मजदूरों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था. जहां भट्ठा मालिक झगड़े का बीच बचाव कर दिया. उसी से नाराज होकर एक मजदूर के पक्ष के लोगों ने भट्ठा मालिक के सीने में गोली मार दी. शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कार में मिला खून से लथपथ युवक का शव, गोली मारने की आशंका, पिता ने मुस्लिम लड़के पर लगाया हत्या का आरोप

भट्ठा मालिक की हत्या से सनसनी

बरेली: यूपी के बरेली के फरीदपुर इलाके में मजदूरों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करना भट्ठा मालिक को महंगा पड़ गया. गुस्साए मजदूर ने भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. घटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर ईंट भट्ठे की है. पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गए हैं.

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढकनी गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद मजहर खान का पदारथपुर गांव में ईंट भट्ठा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे मोहम्मद मजहर खान ने दोनों मजदूरों में बीच बचाब कर दिया. जिसके बाद एक मजदूर ने अपने भाई को फोन कर भट्ठे पर बुला लिया. आरोप है कि मजदूर का भाई दस पंद्रह लोगों के साथ भट्ठे पर पहुंचा. जहां उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भट्ठा मालिक पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. गोली सीधे उनके सीने में जा लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. और हत्यारा मौके से फरार हो गया.

मोहम्मद मजहर खान की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फरीदपुर थाने की पुलिस और सीओ गौरव घटना स्थल पहुंच कर जांच की.

सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि भट्ठे पर दो मजदूरों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था. जहां भट्ठा मालिक झगड़े का बीच बचाव कर दिया. उसी से नाराज होकर एक मजदूर के पक्ष के लोगों ने भट्ठा मालिक के सीने में गोली मार दी. शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कार में मिला खून से लथपथ युवक का शव, गोली मारने की आशंका, पिता ने मुस्लिम लड़के पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.