- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी गायक होली के त्योहार पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कि इकलौती फीमेल रैप सिंगर खुशबू तिवारी केटी का होली स्पेशल एक और गाना रिलीज हो गया है, जो बेहद खूबसूरत है. फगुआ के मौसम में होली गीत 'होलिया खेले राम लला' लेकर खुशबू तिवारी केटी आयी है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने पीली साड़ी पहने भक्ति भाव मे डूबी अवध की होली खेलती नजर आ रही हैं.
श्री राम के अवध में होली खेलने का वर्णन: इस होली गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने अपनी मोहक अदा से भक्तिमय प्रस्तुति दी है. इस होली में अब तक आये सभी होली गीतों से हटकर यह होली गीत बनाया गया है. इसकी मेकिंग और टेकिंग कमाल की गई है. इस गाने में भगवान श्री राम के अवध में होली खेलने का वर्णन किया गया है, जो इसके वीडियो में दिख रहा है.
इशिता सिंह नृत्य कर बांधा समां: इस वीडियो में जहां बीच बीच मे लिपसिंग करते हुए कलरफुल वस्त्रों में खुशबू तिवारी केटी नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह अपनी मोहक मुस्कान के दिल जीत लेने वाली अदाओं के साथ गजब का नृत्य कर रही हैं. वह अपनी सहेलियों से कहती है कि 'सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले श्री राम लला, राम लला हो श्री राम लला, सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले श्री राम लला.
दर्शकों के लिए खास बनाया ये होली गीत: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'होलिया खेले राम लला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस होली गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने भक्ति भाव मे डूबकर गाया है. इस पारंपरिक गीत को लिखा है गीतकार यादव राज ने, जबकि संगीतकार राहुल यादव ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं.
ये भी पढ़ें
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही को पसंद आया 'लईका एगो सांवरका', नखरीली अदाएं लूट रही दिल
भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा का नया गाना 'लड्डू बटले रही' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
सजकर तैयार हैं होटल और रेस्टोरेंट.. नए साल पर रानी चटर्जी और राकेश मिश्रा पटना में मचाएंगे धूम
वीकेंड पर रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना 'गगरी', दिव्या के साथ दिखी शानदार कैमिस्ट्री