प्रयागराज : प्रयागराज की खुशबू निषाद नंदा ने मिक्स मार्शल आर्ट में सातवां नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है. सोमवार को खुशबू के प्रयागराज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा शहर के लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही सिविल लाइंस स्थित एकलव्य चौराहे पर एकलव्य प्रतिमा पर विधि विधान से खुशबू निषाद नंदा ने पूजा अर्चना की.
खुशबू निषाद का कहना है कि मेरा टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाना है. उज्बेकिस्तान में चैंपियनशिप होने जा रही है. मेरा टारगेट उसमें गोल्ड मेडल जीतना है. उसके बाद पाकिस्तान में होने वाले एशियाई चैंपियनशिप में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना है. मेरे माता-पिता ने मेरा काफी सपोर्ट किया. साथ ही अपने शहर सहित प्रदेश और देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है.
खुशबू ने युवाओं को भी सलाह दी है कि जिस तरह एक मिडिल क्लास परिवार में रहकर मेरे अंदर आगे आने का जज्बा था. मैं आगे बढ़ती जा रही हूं. कभी हार नहीं माननी चाहिए. खुशबू के पिता नंदलाल निषाद नंदा का कहना है कि मेरी बेटी ने निषाद परिवार का नाम रोशन किया है. जब पिता बच्चों के नाम से जाना जाता है, तो बड़ा गर्व होता है. उन्होंने प्रदेश और देश के युवाओं से जज्बे के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें : मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन