खूंटी: जिले के सदर, अड़की, सायको, मुरहू और मारंगहदा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इस वर्ष भी अफीम की खेती बड़े पैमाने पर लगाई गई है. पिछले एक सप्ताह से पुलिस अफीम विनष्टीकरण अभियान चला रही है. इसी बीच माफिया पहले से डंप किए गए डोडा की तस्करी करने में जुटे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब खूंटी थाने की पुलिस ने देर रात डोडा से लदे दो पिकअप गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ा और उसमें हजारों किलो डोडा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन और चामड़ी गांव के बीच पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी किये जा रहे डोडा को जब्त किया है. अफीम तस्कर दो पिकअप वैन में लाद कर डोडा रांची की ओर ले जा रहे थे. इसकी सूचना वरीय पुलिस अफसरों को मिली तो खूंटी थाने की पुकिस ने सूचना के आधार पर दोनों वाहनों का पीछा किया. लेकिन पुलिस को देखकर दोनों वाहनों के चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग गये. चालक के कूदने से एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.
मंगलवार देर रात कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस क्रेन से उठाकर गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई. एक पिकअप वैन में 36 और दूसरे में 42 कुल 78 बोरा में 1079 किलोग्राम डोडा लदा था. इसका बाजार मूल्य एक करोड़ 61 लाख रुपये बताया गया. इस संबंध में पुलिस ने खूंटी थाना में अज्ञात तस्कर एवं गाड़ी नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, वाहन मालिक और तस्करों के संबंध में छानबीन की जा रही है.
डीएसपी वरुण रजक ने डोडा बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि एक सूचना पर दोनों पिकअप को जब्त किया गया है, लेकिन गाड़ी चालक भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान चलती गाड़ी से चालक कूदकर भाग गए. जिसके कारण एक गाड़ी सड़क किनारे पलट गई. जबकि दूसरी गाड़ी रुक गई. कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से गाड़ी को निकाला गया और खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है. इस अभियान में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार, अमित कुमार मार्डी, मनीदीप और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें- खूंटी में पीएलएफआई का दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी की राशि का हिसाब करने जुटे थे दोनों
खूंटी में अफीम की खेती पर हाइटेक प्रहार, सेटेलाइट के जरिए हो रही निगरानी
चाईबासा में ओडिशा के दो युवक अगवा! सीमावर्ती इलाकों में खूंटी एसपी का दौरा