ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस को अफीम माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता, पुआल लदे पिकअप वैन से बरामद हुआ 306 किलो डोडा - Opium smuggling in Khunti - OPIUM SMUGGLING IN KHUNTI

Khunti police recovered doda. खूंटी में पुलिस को अफीम माफियाओं के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने 306 किलो डोडा बरामद किया है. पिकअप वैन में छिपाकर इसे ले जाया जा रहा था.

Khunti police recovered 306 kg of doda from pickup van laden with straw
Khunti police recovered 306 kg of doda from pickup van laden with straw
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:01 AM IST

जानकारी देते खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक

खूंटीः जिले के खूंटी मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्रों में लगाई गई वृहद पैमाने पर अफीम की खेती पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. लगातार विनष्टीकरण और बरामदगी की बीच माफिया पुलिस की आखों में धूल झोंक कर अफीम की तस्करी हर दिन नये तरीके से करते रहते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि खूंटी पुलिस ने एक पिकअप वैन को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अफीम का डोडा लदा हुआ था.

खूंटी पुलिस ने पुआल लदे एक पिक अप वैन से भारी मात्रा में अफीम का डोडा बरामद किया. डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अफीम माफिया, अफीम का डोडा ले जाने वाले हैं. एसपी ने टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने पोसेया गांव के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर एक मारुति पिकअप वैन से 21 बोरों में भरकर तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाये जा रहे 306 किलो अवैध अफीम का डोडा जब्त किया.

डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम जब वहां एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी समय पुआल लदे उक्त पिकअप वैन के चालक और उसमें सवार लोगों ने दूर से ही पुलिस टीम को देख लिया और सड़क किनारे वाहन को खडा कर वहां से फरार हो गए. संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे खड़े उक्त पिकअप वैन की जब पुलिस ने जांच की तो पुआल के नीचे छिपा कर रखा गया 21 बोरों में भरा अफीम का डोडा मिला. पुलिस ने डोडा सहित वाहन को जब्त कर लिया.

डीएसपी ने बताया कि अवैध अफीम और उससे जुड़े माफियाओं पर पुलिस की नजर है. पुलिस सूचना के अनुसार कार्रवाई भी कर रही है. डीएसपी ने दावा किया है कि कार्रवाई पहले से तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में पोस्ता की खेती न करने की शपथ ले रहे ग्रामीण, पुलिस बढ़ा रही लोगों का हौसला

तैयार अफीम पर तस्करों की नजर, तस्करी के लिए तैयार कर रहे हैं टीम

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में चीरा लगाकर अफीम की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार, पौधा और अफीम भी बरामद

जानकारी देते खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक

खूंटीः जिले के खूंटी मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्रों में लगाई गई वृहद पैमाने पर अफीम की खेती पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. लगातार विनष्टीकरण और बरामदगी की बीच माफिया पुलिस की आखों में धूल झोंक कर अफीम की तस्करी हर दिन नये तरीके से करते रहते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि खूंटी पुलिस ने एक पिकअप वैन को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अफीम का डोडा लदा हुआ था.

खूंटी पुलिस ने पुआल लदे एक पिक अप वैन से भारी मात्रा में अफीम का डोडा बरामद किया. डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अफीम माफिया, अफीम का डोडा ले जाने वाले हैं. एसपी ने टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने पोसेया गांव के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर एक मारुति पिकअप वैन से 21 बोरों में भरकर तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाये जा रहे 306 किलो अवैध अफीम का डोडा जब्त किया.

डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम जब वहां एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी समय पुआल लदे उक्त पिकअप वैन के चालक और उसमें सवार लोगों ने दूर से ही पुलिस टीम को देख लिया और सड़क किनारे वाहन को खडा कर वहां से फरार हो गए. संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे खड़े उक्त पिकअप वैन की जब पुलिस ने जांच की तो पुआल के नीचे छिपा कर रखा गया 21 बोरों में भरा अफीम का डोडा मिला. पुलिस ने डोडा सहित वाहन को जब्त कर लिया.

डीएसपी ने बताया कि अवैध अफीम और उससे जुड़े माफियाओं पर पुलिस की नजर है. पुलिस सूचना के अनुसार कार्रवाई भी कर रही है. डीएसपी ने दावा किया है कि कार्रवाई पहले से तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में पोस्ता की खेती न करने की शपथ ले रहे ग्रामीण, पुलिस बढ़ा रही लोगों का हौसला

तैयार अफीम पर तस्करों की नजर, तस्करी के लिए तैयार कर रहे हैं टीम

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में चीरा लगाकर अफीम की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार, पौधा और अफीम भी बरामद

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.