ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील - PLFI sub zonal commander Lambu - PLFI SUB ZONAL COMMANDER LAMBU

PLFI sub zonal commander Lambu. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लंबू के घर ढोल नगाड़े बजाकार इश्तेहार चस्पा किया. इसके जरिए उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की गई.

PLFI sub zonal commander Lambu
नोटिस चस्पा करते पुलिस कर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 1:13 PM IST

डीएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

खूंटी: खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. पिछले कुछ दिनों में पीएलएफआई नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता के कारण पुलिस ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस अभियान में उन नक्सलियों की पहचान की गई है जो वांछित हैं और उनके इशारे पर क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं, जिसमें बंदगांव थाना क्षेत्र निवासी सब जोनल कमांडर तीरा बोदरा उर्फ ​​लंबू भी शामिल है.

लंबू के खिलाफ मुरहू, अड़की, बंदगांव, रनिया और गुदरी थाने में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत सब जोनल कमांडर के घर पर इश्तेहार चस्पा कर की गई है. अड़की और बंदगांव पुलिस ढोल बजाते हुए कुख्यात नक्सली के गांव पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया.

पुलिस ने की सरेंडर करने की अपील

मौके पर पुलिस ने नक्सली के परिजनों से कहा कि वे उससे सरेंडर करने को कहें, क्योंकि सरकार की सरेंडर नीति के तहत उसे और उसके परिजनों को लाभ मिलेगा, नहीं तो इस बार उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. पुलिस ने नक्सली के परिजनों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे क्षेत्र के सभी नक्सलियों और खासकर लंबू दस्ते से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने को कहें, अन्यथा उन्हें मार दिया जाएगा.

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पीएलएफआई संगठन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस ने अड़की थाना में दर्ज कांड संख्या 67/23 के सिलसिले में बंदगांव थाना के जिकिलाता स्थित पीएलएफआई सब जोनल कमांडर तीरा बोदरा उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​रडूंग बोदरा के घर पर ढोल नगाड़े बजाए और इश्तेहार चस्पा किया.

उन्होंने बताया कि उस पर आरोप है कि तिरला पंचायत अंतर्गत पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए आतंक पैदा करने को लेकर जनरेटर सहित अन्य निर्माण में लगे उपकरणों पर उसने आग लगाई थी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अब तक पीएलएफआई संगठन और खासकर लंबू दस्ते के दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर पहुंची एटीएस, डुगडुगी बजाकर चस्पा किया इश्तेहार - Notorious Mayank Singh

यह भी पढ़ें: Bokaro Police Action: हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर करने के लिए 25 दिनों की दी मोहलत

यह भी पढ़ें: Sahibganj News: पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर ढोल बजा कर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्यायालय में हाजिर होने का दिया अल्टीमेटम

डीएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

खूंटी: खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. पिछले कुछ दिनों में पीएलएफआई नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता के कारण पुलिस ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस अभियान में उन नक्सलियों की पहचान की गई है जो वांछित हैं और उनके इशारे पर क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं, जिसमें बंदगांव थाना क्षेत्र निवासी सब जोनल कमांडर तीरा बोदरा उर्फ ​​लंबू भी शामिल है.

लंबू के खिलाफ मुरहू, अड़की, बंदगांव, रनिया और गुदरी थाने में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत सब जोनल कमांडर के घर पर इश्तेहार चस्पा कर की गई है. अड़की और बंदगांव पुलिस ढोल बजाते हुए कुख्यात नक्सली के गांव पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया.

पुलिस ने की सरेंडर करने की अपील

मौके पर पुलिस ने नक्सली के परिजनों से कहा कि वे उससे सरेंडर करने को कहें, क्योंकि सरकार की सरेंडर नीति के तहत उसे और उसके परिजनों को लाभ मिलेगा, नहीं तो इस बार उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. पुलिस ने नक्सली के परिजनों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे क्षेत्र के सभी नक्सलियों और खासकर लंबू दस्ते से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने को कहें, अन्यथा उन्हें मार दिया जाएगा.

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पीएलएफआई संगठन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस ने अड़की थाना में दर्ज कांड संख्या 67/23 के सिलसिले में बंदगांव थाना के जिकिलाता स्थित पीएलएफआई सब जोनल कमांडर तीरा बोदरा उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​रडूंग बोदरा के घर पर ढोल नगाड़े बजाए और इश्तेहार चस्पा किया.

उन्होंने बताया कि उस पर आरोप है कि तिरला पंचायत अंतर्गत पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए आतंक पैदा करने को लेकर जनरेटर सहित अन्य निर्माण में लगे उपकरणों पर उसने आग लगाई थी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अब तक पीएलएफआई संगठन और खासकर लंबू दस्ते के दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर पहुंची एटीएस, डुगडुगी बजाकर चस्पा किया इश्तेहार - Notorious Mayank Singh

यह भी पढ़ें: Bokaro Police Action: हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर करने के लिए 25 दिनों की दी मोहलत

यह भी पढ़ें: Sahibganj News: पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर ढोल बजा कर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्यायालय में हाजिर होने का दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.