खूंटीः लोकसभा क्षेत्र खूंटी के लगभग 80 किसान दिल्ली में गणतंत्र दिवस का परेड देखेंगे. साथ ही दिल्ली के पूसा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कर प्राकृतिक खेती और नई कृषि तकनीक से अवगत होंगे. दिल्ली जाने वालों में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 80 किसानों के अलावा खूंटी जिले के अन्य 21 किसान भी शामिल हैं.
80 किसानों का दल दिल्ली रवानाः खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 80 किसान बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जनजातीय मामलों सह भारत के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर बेहतर कार्य करने वाले किसानों को दिल्ली आमंत्रित किया गया है. वहीं दिल्ली रवाना होने से पूर्व किसानों में खासा उत्साह नजर आया.
पूसा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कर नई तकनीक से अवगत होंगे किसानः पूसा कृषि विश्वविद्यालय के भ्रमण के दौरान खूंटी के किसान साग-सब्जियां, फलों और फूलों की नई-नई प्रजातियों से भी अवगत होंगे. परंपरागत कृषि पद्धति और आधुनिक तकनीक से कृषि के नए तरीके सीखेंगे और उसका इस्तेमाल खूंटी में खेती के दौरान करेंगे. इससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. पहली बार खूंटी लोकसभा क्षेत्र के किसानों का दल देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहा है. जिले के किसान दिल्ली यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और कृषि मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का अभार जताया है.
राष्ट्रपति से भी हो सकती है मुलाकातः अपुष्ट जानकारी के अनुसार खूंटी लोकसभा क्षेत्र से जाने वाले 80 किसान दिल्ली में परेड देखने से बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मुलकात करेंगे. सांसद प्रतिनिधियों ने दिल्ली जाने वाले किसानों को पहले ही सब ब्रीफ कर दिया है, किसानों ने भी राष्ट्रपति से होनेवाली मुलाकात के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर की है. बताया जा रहा है कि सभी 80 किसान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि की नई तकनीक सीखेंगे और अपने लोकसभा क्षेत्र के साथी किसानों को भी इसकी जानकारी देंगे. इस दौरान किसान मांग करेंगे कि खेतों में छिड़काव की जाने वाली दवाइयां केमिकल मुक्त हो, ताकि किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े.
ये भी पढ़ें-
मोती की खेती से खूंटी के किसान कमाएंगे करोड़ों रुपये, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन