नागौर : प्रदेश में जैसै-जैसे उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है. खींवसर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को दो बड़ी सभाएं खींवसर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुईं. एक सभा बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल ने की, तो दूसरी सभा कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की हुई.
सीएम भजनलाल शर्मा की सभा खींवसर के कुचेरा में हुई. इस सभा में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भजनलाल ने आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को भी अपने निशाने पर लिया. सीएम ने बेनीवाल को लेकर कहा कि 'आपने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, वो कांग्रेस कहां गई, आपने बीजेपी के साथ गठबंधन किया, वो कहां गई, आपकी यह स्वार्थता आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी'. सीएम ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जेल जाने और बेल पर रहने की आदत पड़ गई है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को असली किसान बताया और कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. उन्होंने जनता से रेवंत राम डांगा को जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: खींवसर में चुनाव प्रचार परवान पर, हनुमान व दिव्या में जुबानी जंग
डोटासरा ने बेनीवाल को दी नसीहत : उधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रतन चौधरी के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा की. डोटासरा ने इस सभा में भाजपा और हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जो चाहे बोल रहे हैं. कांग्रेस की नेता दिव्या मदेरणा को लेकर जो बोला वो सही नहीं है. डोटासरा ने बेनीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि 'आप अपनी भाषा को मर्यादित रखें, आपको चुनाव लड़ने का अधिकार है, आप लड़िए, लेकिन अपनी स्वार्थ की राजनीति के लिए आप कांग्रेस के किसी नेता व कार्यकर्ता को अपशब्द मत बोलिए'.
डोटासरा ने गठबंधन को लेकर भी बोलते हुए कहा कि पहले तो बेनीवाल ने खुद ही कहा कि राजस्थान में मेरा समझौता किसी से नहीं है और फिर जब कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा तो कहने लगे कि कांग्रेस ने समझौता तोड़ दिया. डोटासरा ने तंज भरे लहजे में कहा कि हम आज भी मानते हैं कि बेनीवाल इंडिया गठबंधन के साथी हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए. डोटासरा ने यह भी कहा कि हमारा नगर निकाय व पंचायत चुनाव में भी कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस सब जगह चुनाव लड़ेगी.