नागौर: खींवसर में बीजेपी की जीत नहीं होने पर मूंछ कटा लेने व सिर मूंडाने का ऐलान करने वाले चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगवार को खींवसर कस्बे में अपना वोट दिया. इस दौरान जब मीडिया ने मंत्री खींवसर से उनके दावे को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि प्राण जाय पर वचन न जाए. बता दें कि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाषण में यह दावा किया था कि बीजेपी जीतेगी ही जीतेगी. इस बार बीजेपी नहीं जीती, तो मूंछ कटा लूंगा व सिर मूंडा लूंगा.
अपने बयान को लेकर खींवसर ने कहा कि ईश्वर की कृपा से यह समस्या आएगी नहीं. आएगी तो जुबान पर रहेंगे, प्राण जाए पर वचन न जाए. वहीं खींवसर में बीजेपी की जीत का भी किया दावा. उन्होंने कहा कि पोलिंग प्रतिशत अच्छा रहा है. जितनी पोलिंग बढ़ेगी, उतना ही जीत का अंतर बढ़ेगा. खींवसर ने कस्बे के बूथ पर जाकर मतदान भी किया.
पढ़ें: खींवसर सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने डाला वोट
इस सीट पर आरएलपी का पलड़ा भारी: इस बार से पहले 2019 में खींवसर में उपचुनाव हुआ था. इस चुनाव में यह सीट हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल ने बीजेपी के रेवंतराम डांगा को हराकर जीती थी. इस बार इस सीट से बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में हैं. खींवसर सीट पर बेनीवाल परिवार का 2008 से कब्जा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी के टिकट पर चुनाव जीता था.