पश्चिम चंपारण: लोकसभा के छठे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. लिहाजा प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम तक भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए रोड शो किया. उनके साथ इस रोड शो में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता समेत प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा, विनय बिहारी भी मौजूद रहे.
खेसारी लाल ने सुनील कुमार के लिए मांगा वोट: रोड शो का शुभारंभ शनिचरी थाना क्षेत्र स्थित मुन्ना मोटानी फार्म हाउस से किया गया, जो लौरिया, रामनगर, नरकटियागंज, वाल्मकीनगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए बगहा पहुंचा. रोड शो जिधर से गुजर रहा था, उधर अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जमा हो जा रही थी.
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब: खेसारी लाल के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस रोड शो मे सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन पर सवार होकर हजारों की संख्या में एनडीए समर्थकों ने सुनील कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की. खेसारी लाल यादव खुद हाथ जोड़ कर मतदाताओं से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए. वहीं एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार ने भी जनता से विकास का वादा कर जिताने की अपील की.
"मैं क्षेत्र में हुए विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहा हूं. केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार ने जो विकास के कार्य किए हैं उसको और आगे बढ़ाना है. इसी विकास के मुद्दे पर जनता से वोट देने की अपील कर रहा हूं. जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा."- सुनील कुमार, जदयू प्रत्याशी
एनडीए ने चुनाव में झोंकी ताकत: रोड शो में भोजपुरी फिल्म स्टार अभिनेता खेसारी लाल के साथ संगीतकार व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनय बिहारी भी मौजूद रहे. बहरहाल वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए एनडीए गठबंधन ने दिन रात एक कर दी है और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. एनडीए की तरफ से जदयू और भाजपा के कई मंत्री, एमएलसी, विधायक और सांसद समेत संगठन के बड़े नेता व कार्यकर्ता जोर-शोर से पंचायत स्तर तक लोगों से मिलकर वोट देने की अपील कर रहे हैं.