कोडरमा: 'खेलेंगे, पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे हम' के संकल्प के साथ खेलो झारखंड 2024 का आगाज हो चुका है. इसके तहत जिले के जेजे कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. स्कूल और प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल रहा है.
खेलो झारखंड प्रतियोगिता 25 सितंबर तक चलेगी. जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल है. इसके अलावा रिले रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, भाला फेंक और गोला फेंक प्रतियोगिता शामिल है. शिक्षा विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं. जेजे कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मेघा भारद्वाज शामिल हुईं. उन्होंने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं काफी उत्साहित नजर आई. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तर के लिए चयन किया जाएगा. जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने फिर राज्य स्तर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पहुंचाने की उम्मीद जताई है.
छात्राओं ने कहा कि पहले इस तरह के मौके नहीं मिलते थे. लेकिन अब खेलो झारखंड के तहत अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सार्थकता पूरी हो रही है. वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो झारखंड एक बेहतर मंच साबित हो रहा है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
साहिबगंज की बालिका अंडर 14 और 19 की टीम ने कबड्डी में जीता गोल्ड, ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत