खरगौन. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और अंतिम चरण में मध्यप्रदेश की 29 में से बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग हुई. प्रदेश की बची हुई 8 लोकसभा सीटों इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन और खंडवा में मतदाताओं ने वोट डाले. इन 8 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कुल 74 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बात करें खरगौन-बड़वानी सीट की तो यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
खरगौन में अबतक क्या हुआ?
- खरगौन में 75.79 प्रतिशत मतदान
- खरगौन में दोपहर 5 बजे तक 70.80 प्रतिशत मतदान
- खरगौन में दोपहर 3 बजे तक 63.84 प्रतिशत वोटिंग
- खरगौन में दोपहर 1 बजे तक 51.48 प्रतिशत वोटिंग
- खरगौन में सुबह 11 बजे तक 33.52 प्रतिशत वोटिंग
- खरगौन में सुबह 9 बजे तक 15.35 प्रतिशत वोटिंग
इनके बीच है मुख्य मुकाबला
खरगौन-बड़वानी सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस के पोरलाल खरते के बीच है. दोनों ही प्रत्याशियों ने इस लोकसभा सीट पर काफी जोर लगाया और वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की है।
इस लोकसभा सीट पर क्या हैं मुद्दे ?
राजनीतिक जानकार कहते हैं कि इस सीट पर मुद्दों से ज्यादा जातिगत समीकरण ज्यादा हावी हैं. यही वजह है कि दोनों ही दल इसी दिशा में फोकस करते नजर आए. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी जहां मोदी की गारंटी और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते दिखे तो वहीं कांग्रेस सरकार को गलत बताती नजर भी आई.
खरगौन में सबसे कम प्रत्याशी
प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन और खंडवा में वोटिंग हुई. इन सीटों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार इंदौर में 14 हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार खरगौन में 5 हैं. 8 सीटों में सबसे ज्यादा 25.26 लाख मतदाता इंदौर में हैं.