खंडवा। होशगांबाद-खंडवा स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार ट्राले का कहर देखने को मिला. ग्राम आशापुर में बेकाबू ट्राले ने एक-एक कर छह वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में एक महिला है. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
ट्राले ने 6 वाहनों को मारी टक्कर
रेत से ओवर लोड ट्रक, ट्राले व डंपर लोगों की जान के दुश्मन बन गए है. जल्दी पहुंचने की चक्कर में कहर बरपा रहे हैं. रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे होशंगाबाद से रेत से ओवर लोड ट्राला ग्राम आशापुर में बेकाबू हो गया. ड्राइवर भी उसे तेज रफ्तार से भगाता रहा. ट्राले ने सबसे पहले एक बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद भी रफ्तार कम नहीं हुई. बस, पिकअप, बाइक और कार सहित छह वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्राला खंडवा की तरफ निकल गया.
Also Read: दतिया में श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 किशोरियों सहित पांच की मौत, 19 घायल गलत साइड से आ रहे ट्रक ने आईसर मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल |
ट्राले की चपेट में आए 2 लोग, एक की हालत गंभीर
यह देख लोगों ने ट्राले का बाइक से पीछा किया. लोगों को पीछा करता देख ड्राइवर चलते ट्राले से कूद कर भाग गया. ट्राला कुछ दूर जाकर नाले में पलट गया. आशापुर चौकी प्रभारी एसआइ राजू पाटिल ने बताया कि ''अनियंत्रित ट्राले ने छह वाहनों को टक्कर मारी है. इसमें चलते हुए व खड़े वाहन शामिल हैं. दो बाइक सवार घायल हुए हैं. इसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे खंडवा रेफर किया है.''