ETV Bharat / state

धधकती आग में ब्लास्ट होती शराब की बोतलों की लूट, दारु के लिए जान पर खेलने का शॉकिंग वीडियो - Khandwa Liquor Loot - KHANDWA LIQUOR LOOT

मध्य प्रदेश में शराब लूटने के लिए लोगों ने जान की बाजी लगा दी. घटना खंडवा हाइवे की है जहां एक पिकअप वाहन में आग लग गई. गाड़ी में शराब की बोतलें लदी थी. जैसे ही आग में गाड़ी धू-धू कर जलने लगी लोग बॉटल्स हासिल करने के लिए आग में कूद गए और शराब की लूट मच गई. देखें वीडियो.

Pedestrians risking their lives to pick up liquor bottles
जान जोखिम में डालकर शराब की बोतल उठाते राहगीर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 2:20 PM IST

जान जोखिम में डालकर शराब उठाते लोग

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार की देर शाम एक पिकअप वाहन अचानक नेशनल हाइवे पर पलट गई. पिकअप के पलटते ही उसमें आग लग गई और वाहन धू-धूकर जलने लगा. ड्राइवर ने किसी तरह खुद को आग से बचाकर बाहर कर लिया और मोके पर से फरार हो गया. लेकिन शराब से भरे पिकअप वाहन में दारु की बोतलों के लिए लूट मच गई. पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरी थी. शराब के चलते आग तेजी से फैलने लगी कुछ बोतलों में ब्लास्ट भी हुआ. लेकिन हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने शराब की बोतलें उठाने के लिए हंगामा कर दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर एक राहगिरों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर वाइरल कर दिया.

शराब के लिए लूट के बाद पुलिस एक्शन

शराब में मौजूद अल्कोहल की मात्रा की वहज से आग काफी तेजी से फैली मगर जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को पिकअप वाहन के पास से हटाया. फिर भी लोग शराब की पेटियों को लेकर भागने के चक्कर में खुद की जान जोखिम में डालने से नहीं चूके. शराब का ट्रांसपोर्टेशन खरगोन के बड़वाह से खंडवा के लिए हो रहा था. तभी खंडवा के खेरदा गांव के समीप से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर रात करीब 8 बजे अचानक वाहन पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब लूटने की ऐसी घटना को देख लोग सकते में हैं कि कोई कैसे ब्लास्ट होते बॉटल्स और धधकती आग के बीच ऐसी हरकत कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

लावारिस थैले में सवा करोड़ नगद और 22 किलो चांदी देख पुलिस भी हैरान, एमपी-गुजरात बॉर्डर पर जब्ती की अनोखी कहानी

जूते चटवाए, सिर पर रखवाए और फिर डंडे से पीटा, उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वायरल वीडियो

पुलिस ने संभाला व्यवस्था

घटना की जानकारी मिलते ही धनगांव और देश गांव की पुलिस मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था को संभाला. शराब की बोतलें उठा रहे राहगिरों को भी पुलिस ने फटकार लगाई और सबको घटनास्थल से दूर हटाया. हालांकि इस पिकअप वाहन पर कितनी शराब लोड थी इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जान जोखिम में डालकर शराब उठाते लोग

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार की देर शाम एक पिकअप वाहन अचानक नेशनल हाइवे पर पलट गई. पिकअप के पलटते ही उसमें आग लग गई और वाहन धू-धूकर जलने लगा. ड्राइवर ने किसी तरह खुद को आग से बचाकर बाहर कर लिया और मोके पर से फरार हो गया. लेकिन शराब से भरे पिकअप वाहन में दारु की बोतलों के लिए लूट मच गई. पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरी थी. शराब के चलते आग तेजी से फैलने लगी कुछ बोतलों में ब्लास्ट भी हुआ. लेकिन हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने शराब की बोतलें उठाने के लिए हंगामा कर दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर एक राहगिरों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर वाइरल कर दिया.

शराब के लिए लूट के बाद पुलिस एक्शन

शराब में मौजूद अल्कोहल की मात्रा की वहज से आग काफी तेजी से फैली मगर जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को पिकअप वाहन के पास से हटाया. फिर भी लोग शराब की पेटियों को लेकर भागने के चक्कर में खुद की जान जोखिम में डालने से नहीं चूके. शराब का ट्रांसपोर्टेशन खरगोन के बड़वाह से खंडवा के लिए हो रहा था. तभी खंडवा के खेरदा गांव के समीप से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर रात करीब 8 बजे अचानक वाहन पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब लूटने की ऐसी घटना को देख लोग सकते में हैं कि कोई कैसे ब्लास्ट होते बॉटल्स और धधकती आग के बीच ऐसी हरकत कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

लावारिस थैले में सवा करोड़ नगद और 22 किलो चांदी देख पुलिस भी हैरान, एमपी-गुजरात बॉर्डर पर जब्ती की अनोखी कहानी

जूते चटवाए, सिर पर रखवाए और फिर डंडे से पीटा, उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वायरल वीडियो

पुलिस ने संभाला व्यवस्था

घटना की जानकारी मिलते ही धनगांव और देश गांव की पुलिस मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था को संभाला. शराब की बोतलें उठा रहे राहगिरों को भी पुलिस ने फटकार लगाई और सबको घटनास्थल से दूर हटाया. हालांकि इस पिकअप वाहन पर कितनी शराब लोड थी इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Apr 6, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.