खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार की देर शाम एक पिकअप वाहन अचानक नेशनल हाइवे पर पलट गई. पिकअप के पलटते ही उसमें आग लग गई और वाहन धू-धूकर जलने लगा. ड्राइवर ने किसी तरह खुद को आग से बचाकर बाहर कर लिया और मोके पर से फरार हो गया. लेकिन शराब से भरे पिकअप वाहन में दारु की बोतलों के लिए लूट मच गई. पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरी थी. शराब के चलते आग तेजी से फैलने लगी कुछ बोतलों में ब्लास्ट भी हुआ. लेकिन हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने शराब की बोतलें उठाने के लिए हंगामा कर दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर एक राहगिरों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर वाइरल कर दिया.
शराब के लिए लूट के बाद पुलिस एक्शन
शराब में मौजूद अल्कोहल की मात्रा की वहज से आग काफी तेजी से फैली मगर जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को पिकअप वाहन के पास से हटाया. फिर भी लोग शराब की पेटियों को लेकर भागने के चक्कर में खुद की जान जोखिम में डालने से नहीं चूके. शराब का ट्रांसपोर्टेशन खरगोन के बड़वाह से खंडवा के लिए हो रहा था. तभी खंडवा के खेरदा गांव के समीप से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर रात करीब 8 बजे अचानक वाहन पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब लूटने की ऐसी घटना को देख लोग सकते में हैं कि कोई कैसे ब्लास्ट होते बॉटल्स और धधकती आग के बीच ऐसी हरकत कर सकता है.
पुलिस ने संभाला व्यवस्था
घटना की जानकारी मिलते ही धनगांव और देश गांव की पुलिस मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था को संभाला. शराब की बोतलें उठा रहे राहगिरों को भी पुलिस ने फटकार लगाई और सबको घटनास्थल से दूर हटाया. हालांकि इस पिकअप वाहन पर कितनी शराब लोड थी इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.