खंडवा: दोस्तों या परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. खंडवा के चारखेड़ा में इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है और नववर्ष पर इसको पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटक विभिन्न क्रियाकलापों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां का शानदार और शांत वातावरण आपको सुकून भी प्रदान करेगा. यहां पर पर्यटक बटरफ्लाई पार्क के पास इको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन और रेस्ट हाउस का लुफ्त उठा सकेंगे.
बटरफ्लाई पार्क बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर चारखेड़ा में 12 हेक्टेयर में फैला इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है. जंगल के बीच प्रकृति का आनंद लेने के लिए बनाया गया यह स्पॉट लोगों को अभी से अपनी ओर आकर्षित करने लगा है. टूरिज्म स्पॉट पर बने हट, नेचर लवर को लुभा रहे हैं.
वन विभाग अब इसे पर्यटकों के लिए शुरू करने जा रहा हैं. जिससे की लोग नए साल का जश्न प्रकृति के बीच रहकर मना सकें. इको टूरिज्म के पास बटरफ्लाई पार्क आकर्षण का केंद्र है. तितलियों के संसार को देखने के लिए वैसे तो यहां साल भर लोग पहुंचते हैं, लेकिन नए साल पर पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ जाती है.
- टाइगर्स संग मनाएं न्यू ईयर पार्टी, मध्यप्रदेश के 9 टाइगर रिजर्व में सजेगी जश्न ए महफिल
- नए साल के वेलकम में दुल्हन की तरह सजा खजुराहो, जमकर होगा न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन
वन विभाग करेगा संचालन
इको टूरिज्म स्पॉट के संचालन के लिए वन विभाग कई दिनों से किसी कंपनी की तलाश में था. इंडियन कैफे हाउस और उसकी तरह की कंपनियों को इसे देने की तैयारी भी थी, लेकिन अभी तक कंपनियों का किसी तरह का रुझान देखने को नहीं मिला है. अब वन विभाग ने खुद इसका संचालन करने का फैसला लिया है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसकी देखभाल करेंगे.
डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि "इको टूरिज्म योजना में यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. 5 हट और 4 टेंट बने हैं. विभाग अपने स्तर पर इसे नए साल में शुरू करने जा रहा हैं. इसकी तैयारी कर ली गई है."