हमीरपुर : जिले में शुक्रवार को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले खान सर को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अखंड धाम मंदिर में आयोजित किया गया. इस दौरान उन्हें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ बीकेएस संजय व विशिष्ट अतिथि सुश्री मेघा परमार ने स्वामी ब्रह्मानंद का स्टेच्यू, मेडल, अंग वस्त्र प्रदान किया. खान सर के पहुंचते ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क रहा.
खान सर ने सम्मान समारोह में आते ही बुंदेलखंड की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद का जन्म नहीं बल्कि अवतार हुआ था. बुंदेलखंड की धरती का सौभाग्य रहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने इतने कम समय में शिक्षा की ऐसी ज्योति जलाई जिसकी लौ आज भी जगमगा रही है. जरूरत है स्वामी ब्रह्मानंद के काम को आगे बढ़ने की. शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसका बारूद खत्म नहीं होता. स्वामी जी ने इतना बड़ा शिक्षा का मंदिर बनाया है, इसे आगे बढ़ाया जाए. स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय को विश्वविद्यालय न बनाए जाने पर उन्होंने दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती में क्या कमी रह गई?
उन्होंने कहा कि आप लोग मिलकर स्वामी ब्रह्मानंद का सपना साकार कर सकते हैं. विश्वविद्यालय का रूप देकर हजारों, लाखों विद्यार्थियों का भविष्य बना सकते हैं. भारत कृषि प्रधान देश है. जब तक हम किसानों का भला नहीं करेंगे, तब तक देश का भला नहीं हो सकता. इसके पूर्व खान सर सहित समिति के सद्स्यों ने स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ बीकेएस संजय, विशिष्ट अतिथि सुश्री मेघा परमार, कॉलेज के प्राचार्य डा सुरेंद्र सिंह, डा इंद्रपाल सिंह राजपूत, राम सजीवन यादव, आराधना राजपूत, जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमारी, ममता, रवि गुप्ता, पूर्व विधायक अमरेश, डा अमरेश कुमारी समिति के डा सुरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'