छतरपुर। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट चर्चा में बनी है. यहां से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वीडी सर्मा यहां चुनाव प्रचाार शुरू कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी को दे दी है. इतना समय बीतने के बाद भी समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. बता दें कि बीते 20 साल से खजुराहो लोकसभा सीट भाजपा जीतती आ रही है. 2004 में चंद्रभान सिंह, 2009 में जितेंद्र सिंह बुंदेला, 2014 में नागेंद्र सिंह और 2019 में वीडी शर्मा यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
पिछले चुनाव में 5 लाख वोटों से जीते थे वीडी शर्मा
पिछले चुनाव में वीडी शर्मा ने लगभग 5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार उन्होंने 10 लाख वोटों से जीत की लक्ष्य बनाया है. बता दें कि वीडी शर्मा मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इस कारण खजुराहो सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. उनके विरोध में लड़ने के लिए अभी तक समाजवादी पार्टी कोई प्रत्याशी उतार ही नहीं पाई. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से लड़ने के लिए कई नाम की चर्चा हैं. फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता दीप नारायण यादव का नाम चर्चा में है.
ALSO READ: ग्वालियर चंबल की दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का इंतजार MP कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी |
खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी का संगठन बहुत कमजोर
बता दें कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से सभी पर पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. वीडी शर्मा को एक महीने पहले बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. संगठनात्मक तौर पर भाजपा की तैयारी कुशल नेतृत्व के तौर पर चलती दिख रही है. इसके उलट समाजवादी पार्टी का इस सीट पर संगठन भी बहुत कमजोर है. ऐसे में क्षेत्र में चर्चा है कि क्या कांग्रेस ने बीजेपी को इस सीट पर वॉकओवर दे दिया है. क्योंकि चुनावी टक्कर जैसा माहौल बन ही नहीं पा रहा है.