ETV Bharat / state

खैरथल पुलिस ने दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी की जब्त - 2 cow smugglers arrested

खैरथल पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में उपयोग ली गई एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया है.

2 cow smugglers arrested
दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 3:38 PM IST

खैरथल. पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग ली गई पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 10 जून को हरसौली रोड़ खैरथल से तस्कर गोवंश को भरकर ले गए थे. जिसका वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.

इस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 12 जून को सूचना पर हरसौली रोड़ पर पहुंचे, तो देखा की आधा दर्जन लोग गायों को पिकअप गाड़ी में चढ़ाते नजर आए. पुलिस की गाड़ी को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन बाइक लेकर भाग रहे एक तस्कर को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया. हालांकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. साथ ही दो गायों को गोशाला भिजवाया गया. पकड़े गए दोनों आरोपी इरशाद उर्फ केकड़ा पुत्र नियाजू मेव, हबीब पुत्र इब्राहीम मेव को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

पढ़ें: गोतस्करों ने पुलिस पर किया हमला, बाइक समेत एक गिरफ्तार, दो गोवंश करवाए मुक्त - cow smuggler attacked on police

पहले भी सुर्खियों में रहा किशनगढ़ बास का मिर्जापुर: खैरथल पुलिस की कार्रवाई में एक पकड़ा गया तस्कर किशनगढ़ बास के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. मिर्जापुर गांव पिछले कई सालों से गोतस्करी और खुले में बीफ की मंडी लगने के मामलों में सुर्खियों में रहा है. करीब चार महीने पहले भी इसी गांव में खुले आसमान के नीचे बीफ की मंडी लगने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था.

खैरथल. पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग ली गई पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 10 जून को हरसौली रोड़ खैरथल से तस्कर गोवंश को भरकर ले गए थे. जिसका वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.

इस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 12 जून को सूचना पर हरसौली रोड़ पर पहुंचे, तो देखा की आधा दर्जन लोग गायों को पिकअप गाड़ी में चढ़ाते नजर आए. पुलिस की गाड़ी को देख आरोपी भागने लगे, लेकिन बाइक लेकर भाग रहे एक तस्कर को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया. हालांकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. साथ ही दो गायों को गोशाला भिजवाया गया. पकड़े गए दोनों आरोपी इरशाद उर्फ केकड़ा पुत्र नियाजू मेव, हबीब पुत्र इब्राहीम मेव को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

पढ़ें: गोतस्करों ने पुलिस पर किया हमला, बाइक समेत एक गिरफ्तार, दो गोवंश करवाए मुक्त - cow smuggler attacked on police

पहले भी सुर्खियों में रहा किशनगढ़ बास का मिर्जापुर: खैरथल पुलिस की कार्रवाई में एक पकड़ा गया तस्कर किशनगढ़ बास के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. मिर्जापुर गांव पिछले कई सालों से गोतस्करी और खुले में बीफ की मंडी लगने के मामलों में सुर्खियों में रहा है. करीब चार महीने पहले भी इसी गांव में खुले आसमान के नीचे बीफ की मंडी लगने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.