ETV Bharat / state

दिल्ली में गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड - DELHI Khadi purchase record - DELHI KHADI PURCHASE RECORD

दिल्ली में गांधी जयंति पर इस बार कॉनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड बना.

गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड
गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के लोगों ने 2 करोड़, 1 लाख, 37 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 'गांधी जयंती' के दिन, रीगल बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के प्रमुख 'खादी भवन' ने पहली बार एक दिन में 2 करोड़ 1 लाख 37 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की अधिकतम बिक्री दर्ज की गई, जो देश के किसी भी खादी स्टोर की तुलना में खादी और ग्रामोद्योग के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

भारत सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार का बयान : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गांधी जयंती पर पूज्य बापू की विरासत खादी की अभूतपूर्व बिक्री का श्रेय पीएम मोदी की 'ब्रांड पावर' और उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से फल-फूल रही 'चरखा क्रांति' को दिया है. केवीआईसी के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि 29 सितंबर, 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से त्योहारी सीजन में 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत 'मेड इन इंडिया' और स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की थी. इसका लोगों पर काफी असर हुआ है.पीएम मोदी की अपील का ही नतीजा है कि पिछले वर्षों में हर साल गांधी जयंती पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है, जो दर्शाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फल-फूल रही 'चरखा क्रांति' अब 'विकसित भारत की गारंटी' बन गई है.

गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड
गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

सूती खादी की बिक्री ने तोड़ा रिकार्ड : नवीनतम बिक्री आंकड़ों के अनुसार, गांधी जयंती पर दिल्ली के कॉनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में पिछले साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा बिक्री सूती खादी की हुई. जहां वर्ष 2023 में 26.89 लाख रुपये की सूती खादी बिकी थी, वहीं इस बार 150.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 67.32 लाख रुपये तक पहुंच गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेडीमेड माल की बढ़ती बिक्री इस बात का प्रतीक है कि युवा तेजी से खादी को अपना रहे हैं।

गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड
गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : गांधी जयंती विशेष: गांधीजी के स्वराज सपने पर आज भी कायम है खादी, भारतीयों के साथ विदेशियों की पहली पसंद

ये भी पढ़ें : गांधी जयंती पर खादी कारीगरों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानिए कितना बढ़ा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के लोगों ने 2 करोड़, 1 लाख, 37 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 'गांधी जयंती' के दिन, रीगल बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के प्रमुख 'खादी भवन' ने पहली बार एक दिन में 2 करोड़ 1 लाख 37 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की अधिकतम बिक्री दर्ज की गई, जो देश के किसी भी खादी स्टोर की तुलना में खादी और ग्रामोद्योग के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

भारत सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार का बयान : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गांधी जयंती पर पूज्य बापू की विरासत खादी की अभूतपूर्व बिक्री का श्रेय पीएम मोदी की 'ब्रांड पावर' और उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से फल-फूल रही 'चरखा क्रांति' को दिया है. केवीआईसी के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि 29 सितंबर, 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से त्योहारी सीजन में 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत 'मेड इन इंडिया' और स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की थी. इसका लोगों पर काफी असर हुआ है.पीएम मोदी की अपील का ही नतीजा है कि पिछले वर्षों में हर साल गांधी जयंती पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है, जो दर्शाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फल-फूल रही 'चरखा क्रांति' अब 'विकसित भारत की गारंटी' बन गई है.

गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड
गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

सूती खादी की बिक्री ने तोड़ा रिकार्ड : नवीनतम बिक्री आंकड़ों के अनुसार, गांधी जयंती पर दिल्ली के कॉनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में पिछले साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा बिक्री सूती खादी की हुई. जहां वर्ष 2023 में 26.89 लाख रुपये की सूती खादी बिकी थी, वहीं इस बार 150.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 67.32 लाख रुपये तक पहुंच गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेडीमेड माल की बढ़ती बिक्री इस बात का प्रतीक है कि युवा तेजी से खादी को अपना रहे हैं।

गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड
गांधी जयंती पर टूटा खादी खरीदारी का रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : गांधी जयंती विशेष: गांधीजी के स्वराज सपने पर आज भी कायम है खादी, भारतीयों के साथ विदेशियों की पहली पसंद

ये भी पढ़ें : गांधी जयंती पर खादी कारीगरों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानिए कितना बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.