लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति बैठक में सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फिर से अपने तेवर दिखाये हैं. इस बैठक में सीएम योगी 4:00 बजे जैसे ही विश्वेश्वरैया सभागार में पहुंचने वाले थे, इससे ठीक पहले दोनों उपमुख्यमंत्री यहां से चले गए. दोनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार भी नहीं किया. केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर संगठन को सरकार से बड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं पार्टी चुनाव जिताती है.
#Live: विश्वेश्वरैया भवन, लखनऊ में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में संबोधन... https://t.co/JgHYnhOwIp
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 29, 2024
प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत ही आजकल की मीडिया कवरेज को लेकर की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अपेक्षाकृत अधिक मीडिया आई है. वर्तमान में उनको लेकर चल रहे विवादों को लेकर केपी मौर्य ने कहा कि यह सब कुछ मीडिया और सोशल मीडिया की देन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सोशल मीडिया के प्रपंचों पर ध्यान ना दें. मर्यादा में रहते हुए ऐसे किसी अफवाह का सोशल मीडिया पर जवाब जरूर दें.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन में ही सब कुछ बनता है. हम सभी आज जो कुछ है, वह संगठन के बल पर हैं. हमारी सरकार 2017 में नहीं थी, फिर भी हम जीते थे. साल 2024 में हमारी सरकार थी लेकिन हमने अति आत्मविश्वास मैं खराब प्रदर्शन किया है. जिससे स्पष्ट है कि सरकार के नहीं संगठन के हिसाब से चलना होगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 की अब पूरी तैयारी करनी होगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा कि 'जिन राज्यों में एनडीए की सरकार है और भाजपा का उपमुख्यमंत्री है. वहां कब कौन कार्यकर्ता बीजेपी का मुख्यमंत्री बन जाए क्या भरोसा?.
लखनऊ में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मा0 राज्यमंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित किया।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 29, 2024
इस कार्य समिति में हम सभी कार्यकर्ताओं का एक… pic.twitter.com/M0U7t0A9ts
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath लखनऊ में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए...https://t.co/stzv2Z5w9W
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 29, 2024