सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोमवार को सोनभद्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा उन्होंने एनडीए गठबंधन के अपना दल के रॉबर्ट्सगंज प्रत्याशी के पक्ष में की.
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. कहा कि लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण पूरा होने के बाद एनडीए गठबंधन 300 सीट पार कर चुका है. सातवें चरण के बाद 400 सीट के पार रहेंगे.
उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हर तरफ बीजेपी होगी. इन चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. पांचवें चरण की 14 में से 14 सीट हम जीत रहे हैं. रायबरेली की सीट हम जीत रहे हैं. राहुल गांधी जी को हम सम्मान के साथ हरा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. पिछले चार 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में हार का चौका लगा चुकी है. अब सपा की साइकिल का पुर्जा-पुर्जा खोल करके हम पार्सल करवा देंगे. अब सपा की जरूरत नहीं है.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी जी और राहुल गांधी की कोई तुलना नहीं कर सकता. अब मोदी जी को हटाने की बात कांग्रेस कर रही है. पिछले 60 सालों में कांग्रेस देश को 600 साल पीछे ले गई. कांग्रेस बेइमान पार्टी है. इंडी गठबंधन आईसीयू में है.
उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को सांपनाथ, नागनाथ और कालिया नाग बताया. कहा कि यह तीनों देश की जनता को डसने का काम करते हैं. ये सभी जनता का शोषण करते हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मोदी जी 70 वर्ष से अधिक की उम्र में 18 घंटे काम करते हैं. प्रधानमंत्री एक दिन की भी छुट्टी नहीं लेते. लोगों की भलाई के लिए कदम उठाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस देश को लूटने वालों से पीएम मोदी पाई-पाई वसूल करके लोगों की भलाई में लगा रहे हैं. पीएम मोदी के प्रशंसा के पुल बांधने के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से एक बार भी यूपी के सीएम योगी का नाम नहीं लिया, जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- भाजपा जीती तो देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी - lok sabha election 2024