रामपुर: यूपी के रामपुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया. साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर के सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं बसपा नेता शमसुद्दीन लाइन के बयान कि बीजेपी मुसलमान को डरा धमका कर वोट लेती है. इस सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जो लोग यह काम करते थे. वह आज सत्ता से चले गए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कांग्रेस और सपा जैसे एक्सपायरी दवा होती है, मैं मानता हूं सब एक्सपायरी डेट वाली राजनीतिक पार्टियों हो गई है. और जनता ने इन्हें नकार दिया है. हर बूथ पर हमारे 370 वोट हमारे बढ़ेंगे. जहां जय श्रीराम की आवाज ज्यादा निकलेगी वहां 500 वोट भी बढ़ सकते हैं.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मोदी सरकार आ रही है. हम यूपी की 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं. हम रामपुर भी जीत रहे हैं. रामपुर की जीत का स्वाद अलग होता. यहां पर गुंडागर्दी से मुक्त करके दंगागर्दी से मुक्त करके विकास के पथ पर रामपुर देश उत्तर प्रदेश को माननीय मोदी जी आगे ले जाने का काम कर रहे हैं.
वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उस पर कहना क्या है, जिस तरह से मुख्तार अंसारी की मौत का सवाल खड़े किए जा रहे हैं शुद्ध रूप से राजनीति है. बीमारी के चलते अगर किसी की साथ कुछ हो जाता है उसे पर राजनीति करना उचित नहीं है.
रामपुर में चुनाव के दौरान सपा का टिकट बदलने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, सपा सफा हो रही है और सपा समाप्त वादी पार्टी हो रही है. कांग्रेस और सपा का जो गठबंधन है यह पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है. लोगों को विकास चाहिए गुंडागर्दी नहीं चाहिए.