पटना: बिहार की बेटी एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है. भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 25 मार्च से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी केशर राज ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
5 साल पहले शुरू की तलवारबाजी: केशर राज मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिला के रहने वाली है. सूरज कुमार और कुमारी रानी की बेटी केशर ने तलवारबाजी के फाइल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल कर सबको चौंका दिया है. केशर राज ने साल 2019 से तलवारबाजी खेलना शुरू किया था और साल 2022 में भी अंडर-12 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.
मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत मिलेगा रोजगार: केशर अभी तक कई राज्य स्तरीय पदक तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. तलवारबाजी में दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है. खिलाड़ी के इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चंपारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केशर राज ने तलवारबाजी में लगातार पदक प्राप्त करते हुए बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. वहीं मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत केशर राज को नौकरी भी दी जाएगी.
"खेल प्राधिकरण के तरफ से केशर राज को 2022 में 25000 नगद राशि खेल उपकरण के लिए दिया गया था. बिहार में मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत केशर राज को नौकरी भी दी जाएगी."-रविंद्रण शंकरण, महानिदेशक, खेल प्राधिकरण
मोतिहारी में ले रही प्रशिक्षण: केशर राज का आगे का सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर तलवारबाजी खेल और बिहार का मान सम्मान बढ़कर अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करें. केशर राज ने बताया कि पिता सूरज कुमार बिजनेसमैन है और माता प्राइवेट शिक्षिका है. खिलाड़ी केशर राज वर्तमान में अम्बिका नगर, मोतिहारी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.
"मैं माता-पिता की इकलौती हूं. बेटी और बेटा में मेरे मम्मी-पापा ने कोई फर्क नहीं किया है और हर तरह से मुझे सपोर्ट किया जाता है. इसी का परिणाम है कि मैं तलवारबाजी में यहां तक पहुंच पाई हूं."- केशर राज, खिलाड़ी
कैसा रहा केशर का प्रदर्शन: फॉयल इंडिविजुअल स्पर्धा के लीग में केशर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट के टॉप 64 में प्रवेश किया. टॉप 64 में मध्य प्रदेश की सिद्धि सिंह कुशवाहा को 15-0 से हराकर टॉप 32 में प्रवेश किया. टॉप 32 में छत्तीसगढ़ के नव्या वर्मा को 15-11 से हराकर टॉप 16 में प्रवेश किया. टॉप 16 में मणिपुर के नगाशेपम मेरिना को 15-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में तेलांगना के कंथला वैष्णवी को 15-14 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. महाराष्ट्र के जिजाऊ पाटिल से सेमी फाइनल में 15-7 से हारने की वजह से केशर राज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.