ETV Bharat / state

पीआरवी की तर्ज पर अब फाल्ट दूर करने पहुंचेगी केस्को की महागैंग, जनता को ऐसे मिलेगी राहत - kesco Workforce Management System

कानपुर की 60 लाख की आबादी को राहत देने के लिए केस्को ने आउटेज मैनेजमेंट और वर्कफो र्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर ली है. इससे कानपुर के लोगों को बिजली की समस्या नहीं होगी.

Etv Bharat
फाल्ट दूर करने पहुंचेगी केस्को की महागैंग (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:00 PM IST


कानपुर: मौजूदा समय में जो गर्मी का सीजन रहा, उसमें कानपुर के लोग बिजली के लिए तरस गए. घंटों बिजली न आने से लोगों ने जहां सबस्टेशन पर जाकर धरना-प्रदर्शन किया, वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोगों ने केस्को अफसरों को जमकर कोसा. बहुत अधिक गर्मी होने के चलते फॉल्ट्स की संख्या भी रिकार्डतोड़ रही. वहीं, हर सबस्टेशन पर जो टीमें थी, वह बहुत अधिक दबाव में थी. लेकिन, अब इन सब झंझटों से मुक्ति के लिए खुद केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कानपुर में फॉल्ट्स दूर करने के लिए बड़ी टीम बनाने का फैसला किया है.

केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

दरअसल, उनका मानना है, कि जैसे ही किसी सबस्टेशन में फॉल्ट होगा तो, एक टीम के बजाय वहां कई टीमें पहुंचेंगी. इससे फॉल्ट को जल्द से जल्द दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा, कि जैसे यूपी पुलिस में किसी भी घटना के दौरान पीआरवी पहुंचकर पहले स्थिति संभालती है, फिर बाकी का फोर्स आ जाता है, ठीक उसी तर्ज पर अब केस्को में काम होगा.

इसे भी पढ़े-केस्को कर्मियों को पहले लेनी होगी खुद की सुरक्षा की शपथ, इसके बाद ही खंभे पर चढ़कर दूर कर सकेंगे बिजली का फाल्ट - KANPUR News


आउटेज मैनेजमेंट व वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लान करेंगे लागू: केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने ईटीवी भारत को बताया, कि इस सीजन में जो दिक्कतें सामने आई हैं, उनको दूर करने के लिए हम आने वाले समय में आउटेज मैनेजमेंट और वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लान लागू करेंगे. इसमें सभी कर्मियों का पहले प्रशिक्षण कराया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा, कि किस टीम की मदद कैसे करनी है? जो टीम में शामिल कर्मी हैं, वह आपस में समन्वय बना लें. इसकी पूरी जानकारी उन्हें दी जाएगी. दिल्ली और मुबंई जैसे शहरों में उक्त मैनेजमेंट प्लान से ही काम होता है. इसलिए, वहां के शहरों में लाइट कम जाती है. कोशिश है, कि कानपुर के लोगों को भी अधिक से अधिक बिजली मिले.


यह भी पढ़े-कानपुर में केस्को का ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम फेल, तीन लाख उपभोक्ता परेशान - kesco online billing system fails


कानपुर: मौजूदा समय में जो गर्मी का सीजन रहा, उसमें कानपुर के लोग बिजली के लिए तरस गए. घंटों बिजली न आने से लोगों ने जहां सबस्टेशन पर जाकर धरना-प्रदर्शन किया, वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोगों ने केस्को अफसरों को जमकर कोसा. बहुत अधिक गर्मी होने के चलते फॉल्ट्स की संख्या भी रिकार्डतोड़ रही. वहीं, हर सबस्टेशन पर जो टीमें थी, वह बहुत अधिक दबाव में थी. लेकिन, अब इन सब झंझटों से मुक्ति के लिए खुद केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कानपुर में फॉल्ट्स दूर करने के लिए बड़ी टीम बनाने का फैसला किया है.

केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

दरअसल, उनका मानना है, कि जैसे ही किसी सबस्टेशन में फॉल्ट होगा तो, एक टीम के बजाय वहां कई टीमें पहुंचेंगी. इससे फॉल्ट को जल्द से जल्द दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा, कि जैसे यूपी पुलिस में किसी भी घटना के दौरान पीआरवी पहुंचकर पहले स्थिति संभालती है, फिर बाकी का फोर्स आ जाता है, ठीक उसी तर्ज पर अब केस्को में काम होगा.

इसे भी पढ़े-केस्को कर्मियों को पहले लेनी होगी खुद की सुरक्षा की शपथ, इसके बाद ही खंभे पर चढ़कर दूर कर सकेंगे बिजली का फाल्ट - KANPUR News


आउटेज मैनेजमेंट व वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लान करेंगे लागू: केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने ईटीवी भारत को बताया, कि इस सीजन में जो दिक्कतें सामने आई हैं, उनको दूर करने के लिए हम आने वाले समय में आउटेज मैनेजमेंट और वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लान लागू करेंगे. इसमें सभी कर्मियों का पहले प्रशिक्षण कराया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा, कि किस टीम की मदद कैसे करनी है? जो टीम में शामिल कर्मी हैं, वह आपस में समन्वय बना लें. इसकी पूरी जानकारी उन्हें दी जाएगी. दिल्ली और मुबंई जैसे शहरों में उक्त मैनेजमेंट प्लान से ही काम होता है. इसलिए, वहां के शहरों में लाइट कम जाती है. कोशिश है, कि कानपुर के लोगों को भी अधिक से अधिक बिजली मिले.


यह भी पढ़े-कानपुर में केस्को का ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम फेल, तीन लाख उपभोक्ता परेशान - kesco online billing system fails

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.