लखनऊः उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून लगभग 8 दिन देरी से पहुंचा है. 30 जून को मानसून पूरे यूपी में छा गया. आने वाले 2 से 3 दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है. पिछले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो तीन दिनों में झमाझम बारिश और आंधी भी चलेगी. आकाशीय बिजली भी गिर सकता है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 जून से 30 जून तक उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 95.9 मिली मीटर के सापेक्ष 63.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 34% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान 108.3 मिली मीटर की तुलना में 55.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो की 49% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान 78.6 की तुलना में 75.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 4% कम है.
अयोध्या में हुई सबसे अधिक बारिश
अयोध्या में 1 जून से 30 जून तक अनुमान 125 मिलीमीटर की तुलना में 200 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की 60% अधिक है.
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को अंबेडकर नगर में 14.5, अयोध्या में 12.7, बहराइच में 51.3, बलिया में 11, बलरामपुर में 50, बाराबंकी में 30, बस्ती में 8, चंदौली में 15, फर्रुखाबाद में 3, गाजीपुर में 23, कन्नौज में तीन, लखीमपुर खीरी में 18, कुशीनगर में 5, महाराजगंज में 4, लखनऊ में 1, श्रावस्ती में 10, सिद्धार्थनगर में 24, सीतापुर में 7, सोनभद्र में 13, सुल्तानपुर में 5, वाराणसी में 1,आगरा में 8, अलीगढ़ में 13, अमरोहा में 10, बदायूं में 29, बरेली में 8, बिजनौर में 3, बुलंदशहर में 14, एटा में 31, फिरोजाबाद में 8, हापुड़ में 36, जालौर में 4, झांसी में 9, कासगंज में 54, ललितपुर में 27, महोबा में 14, मैनपुरी में 34, मथुरा में 18, मेरठ में 14, मुरादाबाद में 10, मुजफ्फरनगर में 24, पीलीभीत में 22, रामपुर में 3, संभल में 38 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई.
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनीमऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर ,गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं एवं आसपास.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 30 जून से मानसून पूरे यूपी में छा गया है. अब यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढे़ंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार