हरदोई: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज यानी गुरुवार को यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद में एक मंदिर की स्थापना के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान की चेतना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए, ताकि लोग अपने अधिकारों को जान सकें और कर्तव्यों को समझ सकें.
राज्यपाल ने धर्म के बारे में कहा कि सभी स्थानों पर भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन तत्व एक ही है. कोई शिव को पूजता है, तो कोई विष्णु को मानता है, लेकिन असल में वह एक ही शक्ति है. जब हम किसी को नमस्कार करते हैं, तो वह भी उसी एक तत्व के पास ही पहुंचता है.
हरदोई जिले के शाहाबाद के वासितनगर में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल शांति धाम में हो रहे भूमि पूजन में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने पौधरोपण करके हरित आवरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहीं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह काफी समय से पेंडिंग था. मेरे कारण कई बार इसे रद भी किया गया. अब यह कार्यक्रम हो रहा है, यह खुशी की बात है. संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है, ताकि लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें, उनका पालन कर सकें.
उन्होंने इस दिशा में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया. मंदिर स्थापना कार्यक्रम के बाद राज्यपाल अपने अजीज मित्र व सहपाठी से मिलने भी गए. मोहल्ला भुड़िया में सहपाठी एक्तेदार हुसैन के घर पहुंचे राज्यपाल ने बताया कि वे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में साथ-साथ पढ़े थे. जब भी यहां आते हैं तो अपने मित्र से मिलने के लिए जरूर आते हैं.
ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान अवैध; नक्शा न पास कराने पर नोटिस