रामपुर: रामपुर की ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी के 250 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. इसी को लेकर रजा लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मीडिया से बात करते हुए रजा लाइब्रेरी की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रजा लाइब्रेरी पूरे मुल्क के लिए रामपुर के राजघराने का एक तोहफा है.
केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि थोड़े से दिन के लिए वक्फ का डिपार्टमेंट उनके पास रहा तो मैं एक बात जानता हूं कि वहां जो कुछ होता है उससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता. वक्फ के मामले में वह नहीं होना चाहिए जो होता है. कानून में बदलाव की जरूरत है. कोई एक भी वक्फ ऐसा नहीं है जिसमें मुकदमेबाजी ना हो.
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक साल की बच्ची को अपनी गोद में बैठा कर काफी देर तक दुलार किया. केरल के राज्यपाल ने कहा कि वक्फ बिल पर वह ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि, मैंने उसका अध्ययन नहीं किया है. उसमें जो राजनीतिक कूट मिला दिया गया है, मेरे लिए मुनासिब नहीं कि मैं उस पर कुछ बोलूं.
रजा लाइब्रेरी के सवाल पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि पूरे मुल्क के लिए यह एक नायाब तोहफा है. यहां का जो राजघराना था यह उनका बहुत बड़ा तोहफा है. लाइब्रेरी का मतलब है किताबें और किताबों से बेहतर आपका ना कोई साथी हो सकता है और ना कोई फायदा पहुंचाने वाला हो सकता है. पर शर्त यह है कि हम किताबें पढ़ने को तैयार हों.
ये भी पढ़ेंः वायनाड के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केरल के राज्यपाल ने जताया सीएम योगी का आभार