ETV Bharat / state

UP के 5 जिलों को केंद्रीय विद्यालय की सौगात; केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानिए कहां-कहां होगी स्थापना - KENDRIYA VIDYALAYA NEWS

अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज में खुलेंगे नए सेंट्रल स्कूल, यूपी में संख्या बढ़कर हुई 127.

यूपी में खुलेंगे 5 नए केवी.
यूपी में खुलेंगे 5 नए केवी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:32 PM IST

लखनऊ: यूपी के 5 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. जिन जिलों में सेंट्रल स्कूल खुलेंगे, उनमें अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज शामिल हैं. नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के साथ ही उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी. इस फैसले से यूपी की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी. नए केवी की स्थापना में योगी सरकार का भी अहम योगदान है. सरकार ने जमीन चिन्हित कर पहले ही केंद्र को भेजी थी, जिसके बाद प्रस्ताव पर अब मुहर लग गई है.

केवी के प्रति छात्र-छात्राओं में है आकर्षण: केंद्रीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का काफी आकर्षण है. हर साल केवी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन लगातार सर्वश्रेष्ठ रहा है. इसीलिए प्रदेश में नए खुलने वाले 5 केवी से गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन अभिभावकों की इच्छा भी पूरी होगी, जो अपने बच्चों को केवी में पढ़ाना चाहते हैं.

अयोध्या में खुलेगा दूसरा केवी: इसी के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या के चांदपुर हरवंश में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. यह जिले का दूसरा केंद्रीय विद्यालय होगा. दूसरे केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो जाने से अब और अधिक विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा मिल सकेगी. वहीं, जौनपुर के पयागपुर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. महराजगंज में भी एक केवी की केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली है. जबकि बिजनौर और कन्नौज में भी एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे.

प्रत्येक विद्यालय में होगी 960 छात्रों की क्षमता: प्रदेश में खुलने वाले प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में 960 विद्यार्थियों की क्षमता होगी. जिसमें 63 लोगों को स्थाई रोजगार प्राप्त होगा. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो इन विद्यालयों के खुलने से 4800 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा. वहीं 315 लोगों को स्थाई रोजगार प्राप्त होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है, जो एनईपी 2020 के अनुसार संचालित होंगे. केंद्रीय विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अभिवन शिक्षण पद्धति और आधुनिक अवसंरचना के कारण उन स्कूलों में से एक हैं, जिनकी सबसे अधिक मांग है.

प्रदेश में संचालित हैं 122 केंद्रीय विद्यालय: केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए प्रदेश को तीन संभागों में बांटा गया है, जिसे आगरा, लखनऊ और वाराणसी संभाग शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें कुल 122 केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. आगरा संभाग में 37, लखनऊ संभाग में 48 और वाराणसी संभाग में 37 केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इन 5 नए केंद्रीय विद्यालयों खुलने के बाद प्रदेश में कुल केंद्रीय केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 127 हो जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली के निजीकरण का टल सकता है फैसला; योगी कैबिनेट की आज की मीटिंग स्थगित

लखनऊ: यूपी के 5 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. जिन जिलों में सेंट्रल स्कूल खुलेंगे, उनमें अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज शामिल हैं. नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के साथ ही उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी. इस फैसले से यूपी की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी. नए केवी की स्थापना में योगी सरकार का भी अहम योगदान है. सरकार ने जमीन चिन्हित कर पहले ही केंद्र को भेजी थी, जिसके बाद प्रस्ताव पर अब मुहर लग गई है.

केवी के प्रति छात्र-छात्राओं में है आकर्षण: केंद्रीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का काफी आकर्षण है. हर साल केवी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन लगातार सर्वश्रेष्ठ रहा है. इसीलिए प्रदेश में नए खुलने वाले 5 केवी से गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन अभिभावकों की इच्छा भी पूरी होगी, जो अपने बच्चों को केवी में पढ़ाना चाहते हैं.

अयोध्या में खुलेगा दूसरा केवी: इसी के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या के चांदपुर हरवंश में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. यह जिले का दूसरा केंद्रीय विद्यालय होगा. दूसरे केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो जाने से अब और अधिक विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा मिल सकेगी. वहीं, जौनपुर के पयागपुर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. महराजगंज में भी एक केवी की केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली है. जबकि बिजनौर और कन्नौज में भी एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे.

प्रत्येक विद्यालय में होगी 960 छात्रों की क्षमता: प्रदेश में खुलने वाले प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में 960 विद्यार्थियों की क्षमता होगी. जिसमें 63 लोगों को स्थाई रोजगार प्राप्त होगा. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो इन विद्यालयों के खुलने से 4800 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा. वहीं 315 लोगों को स्थाई रोजगार प्राप्त होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है, जो एनईपी 2020 के अनुसार संचालित होंगे. केंद्रीय विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अभिवन शिक्षण पद्धति और आधुनिक अवसंरचना के कारण उन स्कूलों में से एक हैं, जिनकी सबसे अधिक मांग है.

प्रदेश में संचालित हैं 122 केंद्रीय विद्यालय: केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए प्रदेश को तीन संभागों में बांटा गया है, जिसे आगरा, लखनऊ और वाराणसी संभाग शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें कुल 122 केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. आगरा संभाग में 37, लखनऊ संभाग में 48 और वाराणसी संभाग में 37 केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इन 5 नए केंद्रीय विद्यालयों खुलने के बाद प्रदेश में कुल केंद्रीय केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 127 हो जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली के निजीकरण का टल सकता है फैसला; योगी कैबिनेट की आज की मीटिंग स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.