नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और बीआरएस नेता के. कविता भी पेश होंगी कोर्ट में पेश होंगी. सभी आरोपी स्पेशल जज कावेरी बावजा की कोर्ट में होंगे.
दरअसल 2 सितंबर को कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि वो आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध कराएं. मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के. कविता को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. वहीं सीएम केजरीवाल की जमानत पर 10 सितंबर को फैसला किया जा सकता है. इससे पहले 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च की शाम को उसने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की जमानत पर फैसला 10 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी ने कहा- बेल की जरूरी शर्तें हमारे पक्ष में
वहीं आप सांसद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर, 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को ईडी के मामले में इस मामले के आरोपी विजय नायर को जमानत दी थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाले में सिर्फ CM अरविंद केजरीवाल नहीं, ये 4 लोग भी हैं सलाखों के पीछे, जानिए सबके बारे में