रुद्रप्रयाग: देशभर के साथ ही केदारनाथ में भी दिवाली की धूम है. दिवाली के मौके पर केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. कई श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं. केदारनाथ में इस बार दीपावली के मौके पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दिन पहले केदारसभा ने दीपावली के मौके पर केदारनाथ में आतिशबाजी न करने की बात कही थी.
10 क्विंटल से फूलों से सजा केदारनाथ मंदिर: केदारनाथ मंदिर को दीपावली और कपाट बंद होने के अवसर पर 10 क्विंटल से ज्यादा रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. फूलों से सजाये गये केदारधाम की आभा देखते ही बनती है.
3 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट: केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के बाद भैया दूज पर 3 नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे. बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं. केदारनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पंच पंडा समिति ने मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के छत्र को उतारकर भंडार गृह में रख दिया है. इसके बाद धीरे धीरे दूसरी प्रक्रियाएं की जाएंगी.
इसके साथ ही 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे हैं. 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ और 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में बैन होगी आतिशबाजी! दीपावली पर जलेंगे केवल दीये, केदारसभा ने BKTC को लिखी चिट्ठी
पढें- केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से उतारा गया सोने का छत्र, 10 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का धाम