देहरादून: उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी के साथ ही आसपास के पर्यटकों ने उत्तराखंड की हसीन वादियों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. हर कोई बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जल्द से जल्द उत्तराखंड पहुंचना चाहता है.
उत्तराखंड में हिल स्टेशनों के साथ ही चारों धामों में भी बर्फबारी हुई है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ में भी प्रकृति ने नेमत बरसाई है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद चारों धामों की शानदार तस्वीरें, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की शानदार तस्वीर सामने आई है. केदारनाथ धाम की ये तस्वीर इतनी शानदार है कि हर कोई इसे लेकर मंत्रमुग्ध हो रहा है.
बाबा केदार के दर पर इस सीजन की पहली बर्फवारी हुई है।
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) December 9, 2024
शीतकाल अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग के पुलिस जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/rrwiWhMAfT
केदारनाथ की बर्फबारी वाली इस तस्वीर को धाम के वाइड एंगल से लिया गया है. इस तस्वीर में केदारनाथ मंदिर के साथ ही उसके आसपास की बसावट भी दिख रही है. तस्वीर में केदारनाथ का मंदिर, उसके आसपास की बसावट के साथ ही दूर तक सफेद बर्फ दिख रही है. मंदिर के टॉप पर भी बर्फ जमी है.
बता दें उत्तराखंड में आज सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर स्नोफॉल हो रहा है. केदारनाथ, बदरीनाथ में भी इस बार खूब बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.
पढे़ं- उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां
पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढक गए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, हुई सीजन की पहली बर्फबारी