ETV Bharat / state

एक्शन मोड में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव, नाइट पेट्रोलिंग में तीस लोगों पर की कार्रवाई, बेपरवाह युवाओं को दी नसीहत - SP Abhishek Pallav Action - SP ABHISHEK PALLAV ACTION

कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव शनिवार रात अपनी टीम के साथ निकल पड़े. शहर के अलग-अलग जगहों पर उन्होंने दबिश दी. देर रात घूम-घूम कर बात कर रहे कॉलेज छात्रों को भी फटकार लगाई. साथ ही उनके माता-पिता को फोन कर अपने बच्चों पर ध्यान देने की नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने 30 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की.

SP Abhishek Pallav Action
एक्शन मोड में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 5:26 PM IST

एक्शन में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव (ETV Bharat)

कवर्धा: जिले में क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ रात को निकल पड़े. एसपी ने इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले युवकों को उठक-बैठक करवाया. इसके साथ ही पूल क्लब को बंद करवाया. एसपी ने देर रात घूम रहे बच्चों के परिजनों को फोन कर अपने बच्चों पर ध्यान रखने की नसीहत दी.

एक्शन मोड में एसपी अभिषेक पल्लव: कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव इन दिनों एक्शन मोड में आ गए हैं. क्राइम पर लगाम लगाने के लिए वे शनिवार देर रात ही निकल पड़े. सबसे पहले उन्होंने शराबियों की उठक-बैठक करवाई. इसके बाद उनको दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने को लेकर चेतावनी दी. शराबियों से निपटने के बाद एसपी पूल क्लब पहुंच गए. यहां उन्होंने पूल क्लब को सील करने का आदेश दिया.

"शनिवार रात कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस टीम के साथ शहर के सिग्नल चौक में चेकिंग की गई. इस दौरान 30 से अधिक लोगों को पकड़ा गया. ये लोग शराब पीकर वाहन चला रहे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद पूरे शहर की पेट्रोलिंग की गई. लालपुर रोड के एक आउटर ग्राउंड स्ट्रक्चर में कॉलेज छात्र सिगरेट और शराब पी रहे थे. कंस्ट्रक्शन गैरकानूनी था इसलिए पूल क्लब को रविवार नगरपालिका से बात करके सील कराया जाएगा. पूल के मालिक पर भी कार्रवाई होगी." -अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

30 से अधिक लोगों पर केस दर्ज: एसपी ने शनिवार रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी फटकार लगाई है. इस दौरान 30 से अधिक लोगों पर केस भी दर्ज किया गया. फिर कॉलेज में पढ़ रहे बच्चे देर रात फोन पर बात करते दिखे तो एसपी ने उनके परिजनों को फोन कर अपने बच्चों को समझाने की सलाह दी. साथ ही कई लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.

कवर्धा में व्यापारी का ड्राइवर ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड - driver turned out to be thief
कवर्धा में नाबालिग को बगैर लाइसेंस कार चलाना पड़ा भारी, एसपी अभिषेक पल्लव ने की कार्रवाई, आरोपी के पिता को फटकारा - Kawardha SP Abhishek Pallav
रायपुर के व्यापारी से कवर्धा में उठाईगिरी, रुपयों से भरा बैग कार से चोरी

एक्शन में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव (ETV Bharat)

कवर्धा: जिले में क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ रात को निकल पड़े. एसपी ने इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले युवकों को उठक-बैठक करवाया. इसके साथ ही पूल क्लब को बंद करवाया. एसपी ने देर रात घूम रहे बच्चों के परिजनों को फोन कर अपने बच्चों पर ध्यान रखने की नसीहत दी.

एक्शन मोड में एसपी अभिषेक पल्लव: कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव इन दिनों एक्शन मोड में आ गए हैं. क्राइम पर लगाम लगाने के लिए वे शनिवार देर रात ही निकल पड़े. सबसे पहले उन्होंने शराबियों की उठक-बैठक करवाई. इसके बाद उनको दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने को लेकर चेतावनी दी. शराबियों से निपटने के बाद एसपी पूल क्लब पहुंच गए. यहां उन्होंने पूल क्लब को सील करने का आदेश दिया.

"शनिवार रात कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस टीम के साथ शहर के सिग्नल चौक में चेकिंग की गई. इस दौरान 30 से अधिक लोगों को पकड़ा गया. ये लोग शराब पीकर वाहन चला रहे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके बाद पूरे शहर की पेट्रोलिंग की गई. लालपुर रोड के एक आउटर ग्राउंड स्ट्रक्चर में कॉलेज छात्र सिगरेट और शराब पी रहे थे. कंस्ट्रक्शन गैरकानूनी था इसलिए पूल क्लब को रविवार नगरपालिका से बात करके सील कराया जाएगा. पूल के मालिक पर भी कार्रवाई होगी." -अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

30 से अधिक लोगों पर केस दर्ज: एसपी ने शनिवार रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी फटकार लगाई है. इस दौरान 30 से अधिक लोगों पर केस भी दर्ज किया गया. फिर कॉलेज में पढ़ रहे बच्चे देर रात फोन पर बात करते दिखे तो एसपी ने उनके परिजनों को फोन कर अपने बच्चों को समझाने की सलाह दी. साथ ही कई लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.

कवर्धा में व्यापारी का ड्राइवर ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड - driver turned out to be thief
कवर्धा में नाबालिग को बगैर लाइसेंस कार चलाना पड़ा भारी, एसपी अभिषेक पल्लव ने की कार्रवाई, आरोपी के पिता को फटकारा - Kawardha SP Abhishek Pallav
रायपुर के व्यापारी से कवर्धा में उठाईगिरी, रुपयों से भरा बैग कार से चोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.