कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर जिले में होटल और धर्मशालाओं में दबिश दी है. इस अभियान के जरिए जिले में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ना पुलिस प्रशासन का मकसद था. इसके तहत कवर्धा पुलिस ने कुल 39 लोगों को पकड़ा है. इन लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था. ये सभी लोग कवर्धा के तमाम थाना क्षेत्रों में किराए के मकान और होटल में निवास कर रहे थे. कई लोग धर्मशाला में भी रह रहे थे. सभी बाहर से आए हैं और इनके पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं है.
बिना लीगल दस्तावेज के रह रहे 39 लोग गिरफ्तार: कवर्धा पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज के रहने के आरोप मे 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दो दिनों की कार्रवाई का आंकड़ा है. शुक्रवार को पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को पुलिस ने कुल 24 लोगों को अरेस्ट किया है. सभी लोगों को कवर्धा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.
कवर्धा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को 15 लोगों पर शनिवार को 24 लोगों पर 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है. - कृष्ण कुमार चंद्राकर, डीएसपी कवर्धा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने यहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा उठाया था. उसी समय से यह मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी सरकार ने चुनाव में वादा किया थआ कि वह बांग्लादेशी, रहोंगिया मुसलमान की घुसपैठ की जांच करेगी. इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है.