ETV Bharat / state

कवर्धा में बारिश के बाद नेशनल हाइवे कीचड़ में बदला, जाम में फंसी गाड़ियां

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:28 PM IST

Kawardha National Highway Jammed कवर्धा जिले में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A में कीचड़ से पट गया है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंस गई है. इस वजह से नेशनल हाइवे में आवागमन बाधित हो गई है और लंबा जाम लग गया है. आसपास के क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

Kawardha Bilaspur National Highway  Jammed
कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A जाम
कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A जाम

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात हुई मुसलाधार बारिश के चलते निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A कीचड़ में बदल गया है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी हुई है, जिसके चलते NH 130 A में आवागमन रुक गया है.

गाड़ियों की लंबी लाइन: निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी है. कुछ गाड़ियां तो स्लिप कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई है, जिसके चलते सोमवार रात से जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. कीचड़ की वजह से लोग अपनी ही गाड़ियों में ही फंसकर रह गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश से हाल बेहाल : छत्तीसगढ़ के कई जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इस बेमौसम बरसात से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तीन दिनों से लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश से सब्जियों और गेहूं, सरसों, चना, समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं. फसल खराब हो जाने से किसान परेशान हैं.

भूपेश बघेल ने किसानों को मुआवजा देने की मांग की: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा और बीमा की राशि बांटे.

बंगाल की खाड़ी में नमी से छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि, भूपेश बघेल ने किसानों के लिए मांगा मुआवजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसलें बर्बाद, कई इलाकों में बत्ती गुल
मार्च में कोरबा बना कश्मीर, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, आसमान से जमकर बरसे ओले !

कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A जाम

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात हुई मुसलाधार बारिश के चलते निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A कीचड़ में बदल गया है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी हुई है, जिसके चलते NH 130 A में आवागमन रुक गया है.

गाड़ियों की लंबी लाइन: निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी है. कुछ गाड़ियां तो स्लिप कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई है, जिसके चलते सोमवार रात से जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. कीचड़ की वजह से लोग अपनी ही गाड़ियों में ही फंसकर रह गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश से हाल बेहाल : छत्तीसगढ़ के कई जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इस बेमौसम बरसात से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तीन दिनों से लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश से सब्जियों और गेहूं, सरसों, चना, समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं. फसल खराब हो जाने से किसान परेशान हैं.

भूपेश बघेल ने किसानों को मुआवजा देने की मांग की: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा और बीमा की राशि बांटे.

बंगाल की खाड़ी में नमी से छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि, भूपेश बघेल ने किसानों के लिए मांगा मुआवजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसलें बर्बाद, कई इलाकों में बत्ती गुल
मार्च में कोरबा बना कश्मीर, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, आसमान से जमकर बरसे ओले !
Last Updated : Mar 19, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.