कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात हुई मुसलाधार बारिश के चलते निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A कीचड़ में बदल गया है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी हुई है, जिसके चलते NH 130 A में आवागमन रुक गया है.
गाड़ियों की लंबी लाइन: निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 A से गुजरने वाली गाड़ियां कीचड़ में फंसी है. कुछ गाड़ियां तो स्लिप कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई है, जिसके चलते सोमवार रात से जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. कीचड़ की वजह से लोग अपनी ही गाड़ियों में ही फंसकर रह गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश से हाल बेहाल : छत्तीसगढ़ के कई जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इस बेमौसम बरसात से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तीन दिनों से लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश से सब्जियों और गेहूं, सरसों, चना, समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं. फसल खराब हो जाने से किसान परेशान हैं.
भूपेश बघेल ने किसानों को मुआवजा देने की मांग की: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा और बीमा की राशि बांटे.