बहरोड. दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर मंगलवार सुबह हरिद्वार से शाहपुरा जा रहे कावड़ियों की कावड़ को ट्रक चालक ने खंडित कर दिया. इस पर कावड़ियों ने हाईवे पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. घटना के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन अन्य वाहन चालकों की मदद से उसे आगे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसके ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना पर बहरोड पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया.
कार को टक्कर मार कावड़ को किया खंडित : कावड़ियों के अनुसार, ट्रक चालक तेज स्पीड में ट्रक चला रहा था. उसने पहले एक मारुति गाड़ी को टक्कर मारी, इस बीच कावड़ियों की कावड़ को उसने खंडित कर दिया और मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. इस बीच जब कावड़ियों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की तो उसने लोहे की रॉड से कावड़ियों की पीटने का प्रयास भी किया. करीब दो किलोमीटर दूर जाकर अन्य लोगों की मदद से कावड़ियों ने ट्रक को रुकवाया. कावड़ खंडित होने और हाईवे पर जाम की सूचना पर बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : सांभर में पुलिस ने कांवड़ियों को पीटा, गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव... कांस्टेबल सस्पेंड - Police beat up Kavadias in Sambhar
सैकड़ों लोगों की भीड़ हुई जमा : सावन में कावड़ लाने को लेकर सभी लोगों की आस्था धर्म से जुड़ी हुई है. हाईवे पर कावड़ियों के द्वारा प्रदर्शन को देख सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और वो भी कावड़ खंडित होने पर प्रदर्शन करने लगे. करीब दो घंटे के बाद प्रशासन और अन्य लोगों की समझाइश के बाद कावड़िए माने. तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया.