ETV Bharat / state

चावल लदी डीसीएम पोल से टकराकर पलटी, तार से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर झुलसे - KAUSHAMBI Accident

यूपी के कौशांबी जिले में बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार को चावल लदी डीसीएम पोल (Kaushambi News) से टकरा कर पलट गई. जिससे डीसीएम में भीषण आग लग गई.

कौशांबी में चावल लदी डीसीएम में लगी भीषण आग
कौशांबी में चावल लदी डीसीएम में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 9:35 AM IST

चावल लदी डीसीएम पोल से टकराकर पलटी (Video credit: ETV Bharat)

कौशांबी : जिले में चावल लदी डीसीएम पोल से टकरा कर पलट गई. पोल पर लगे तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में भीषण आग लग गई. हादसे में डीसीएम ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से झुलस गए. डीसीएम जलती देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हुआ है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. हादसे के वक्त डीसीएम चालक राम अवतार और उसका चचेरा भाई सूरज मिर्जापुर से चावल लेकर दिल्ली जा रहे थे. जैसे ही डीसीएम सकाढा गांव के पास पहुंची थी कि पुल के पास से अचानक बाइक सवार सामने आ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम 11000 की विद्युत पोल से टकरा गई.

पोल से टकराने के बाद तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में आग लग गई. आग लगने के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों डीसीएम में फंस गए. किसी तरह सामने का शीशा तोड़कर ड्राइवर डीसीएम से निकला और अपने चचेरे भाई को भी बाहर निकाला. डीसीएम में आग लगी देखकर आस-पास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने डीसीएम में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक उसमें लदा चावल जलकर बर्बाद हो चुका था.



फायर ब्रिगेड टीम के प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि एक डीसीएम में आग लग गई है. सूचना मिलते ही मंझनपुर और सिराथू से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया है और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.


यह भी पढ़ें : चन्दौली में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू - Chandauli plastic factory fire

यह भी पढ़ें : उन्नाव में भीषण अग्निकांड, आग की लपटों के बीच फंसी महिला को फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़कर बचाया

चावल लदी डीसीएम पोल से टकराकर पलटी (Video credit: ETV Bharat)

कौशांबी : जिले में चावल लदी डीसीएम पोल से टकरा कर पलट गई. पोल पर लगे तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में भीषण आग लग गई. हादसे में डीसीएम ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से झुलस गए. डीसीएम जलती देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हुआ है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. हादसे के वक्त डीसीएम चालक राम अवतार और उसका चचेरा भाई सूरज मिर्जापुर से चावल लेकर दिल्ली जा रहे थे. जैसे ही डीसीएम सकाढा गांव के पास पहुंची थी कि पुल के पास से अचानक बाइक सवार सामने आ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम 11000 की विद्युत पोल से टकरा गई.

पोल से टकराने के बाद तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में आग लग गई. आग लगने के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों डीसीएम में फंस गए. किसी तरह सामने का शीशा तोड़कर ड्राइवर डीसीएम से निकला और अपने चचेरे भाई को भी बाहर निकाला. डीसीएम में आग लगी देखकर आस-पास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने डीसीएम में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक उसमें लदा चावल जलकर बर्बाद हो चुका था.



फायर ब्रिगेड टीम के प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि एक डीसीएम में आग लग गई है. सूचना मिलते ही मंझनपुर और सिराथू से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया है और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.


यह भी पढ़ें : चन्दौली में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू - Chandauli plastic factory fire

यह भी पढ़ें : उन्नाव में भीषण अग्निकांड, आग की लपटों के बीच फंसी महिला को फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़कर बचाया

Last Updated : Jul 26, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.