कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कोदो की रोटी खाते ही एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. घर के दो बच्चों और एक बुजुर्ग ने जैसे ही रोटी का सेवन किया, उन्हों उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां तीनों का इलाज जारी है. डॉक्टर्स के मुताबिक ये फूड प्वाइजनिंग का मामला है.
कोदो का आटा था जहरीला?
जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाना क्षेत्र में ये खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस की मदद से दोनों मासूम और बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. डॉक्टर के अनुसार फूड प्वाइजनिंग से तबीयत खराब हुई है. वहीं गांव वालों का मानना है कि कोदो के आटे में कोई जहरीला पदार्थ मिल गया होगा.
- श्रीराम ने वनवास के दौरान कंद ही क्यों चुना, इस इनर्जी फूड का रहस्य बरकरार
- मेहमानों को भारी पड़ी मेहमान नवाजी! गए थे शादी में खाना खाने, पकड़ लिया अस्पताल का बिस्तर - रतलाम में शादी का खाकर 2 दर्जन बीमार
पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरवाही ग्राम का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग सोनेलाल चौधरी और उनके दो नाती की कोदो की रोटी खाने से बुरी हालत हो गई थी. गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कटनी जिले समेत उमरिया जिले में भी बीते दिनों कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई थी.
पीड़ित सोने लाल चौधरी ने कहा, " रात के 10 बजे खाना खाने बाद लेटा था उसके कुछ ही देर के बाद उल्टी होने लगी. हमारे साथ में दो बच्चों ने खाना खाया था वो दोनों की भी तबीयत खराब हो गई. सब्जी और कोदो की रोटी खाई थी. कुछ देर के बाद दिमाग घूमने लगा. जब ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव वाले ने गाड़ी पर बिठा कर अस्पताल लेकर आए."