कटिहार : बिहार के कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर लिया. मौके पर पहुँचकर पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं कि महिला सिपाही ने खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है.
कटिहार जिला के अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा अंचल के कार्यालय मे कार्यरत महिला सिपाही/215 अनिता कुमारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है I
— Katihar Police (@SpKatihar) August 27, 2024
👉प्रेस के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए श्री जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार I pic.twitter.com/Ws9Q20o9y7
महिला सिपाही ने की खुदकुशी : दरअसल , पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र ( Kodha Police Station ) का हैं, जहां लेडी कॉन्स्टेबल का फंदे से लटका शव बरामद हुआ. महिला सिपाही कोढ़ा सर्किल कार्यालय में तैनात है. बताया जा रहा हैं कि यह घटना उस समय हुई जब थाना परिसर से सटे पुलिस क्वार्टर में कुछ सिपाही उसके रूम से होकर गुजर रहे थे. उन सभी ने शव को लटकते देखा तो थाना में और अफसरों को सूचित किया.
थाना परिसर के कमरे में की आत्महत्या : सूचना वरीय अधिकारियों को दी जिसके बाद आनन फानन में डीएसपी सदर 2 धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुँचे. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंच कर जांच कर रही है. मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं.
''पुलिस अनुसंधान में जुटी हैं लेकिन घटना क्यों हुई, इसपर जाँच के बाद ही कुछ बोला सकता हैं.''- जितेन्द्र कुमार, एसपी, कटिहार
ये भी पढ़ें